दाल मखनी और नान (Dal makhani aur naan recipe in hindi)

Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952

#home#mealtime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीसाबुत उडद
  2. 1 कटोरीराजमा
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1 इंचअदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचमक्खन
  8. 3 चम्मचदेसी घी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1पिंच हल्दी
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  12. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  13. नान के लिए
  14. 250 ग्राम मैदा
  15. 1 कटोरीदही
  16. 1पिंच खाने का सोडा
  17. 1 चम्मचऑइल
  18. आवश्यकतानुसारनॉन पर लगानेके लिए मक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले दोनों दालों को रात में ही भिगो कर रख दे। अब दाल को खूब रगड़ कर कई बार पानी से धो ले।अब कुक्कर में डाल कर पानी नमक और 1प्याज डाल दे काट कर गैस पर चढ़ा दे। 4,5 सीटी ले । अब कढ़ाई में घी डाले । हींग जीरा डालें कटा प्याज भुने हरी मिर्च डालें और अदरक डालें और मसाले डाले टमाटर डाले जब तक भूने जब तक तेल ना छोड़ दे। अब पकी हुई दाल भी डाल दे। और पानी कम हो तोह और डाल दे और आधा घंटे पकने दे। दाल चिकनी हो जाये तब मक्खन और गर्म मसाला डाले।

  2. 2

    अब नान का आटा लगाले। आटे में ऑइल डाले दही से गूथे और खाने का सोडा डाले। और आधा घंटे को ढक कर रख दे। और जब बेले तोह काले तिल लगा दे। और एक तरफ पानी लगा कर तवे पर डाले और आंच पर भी सेके दूसरी तरफ से । और मक्खन लगा कर सर्ब करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes