भरे बैगन (Bhare baingan recipe in Hindi)

shweta naithani
shweta naithani @cook_21966980
मुंबई
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4बैगन छोटे
  2. 20 ग्रामबेसन
  3. 20 ग्रामसींग दाना
  4. हींग
  5. 1/2 चमचहल्दी
  6. 1/2लाल मिर्ची पाउडर
  7. 2चमचे धनिया जिरा पाउडर
  8. 2 चमचहरिमिर्च के पेस्ट
  9. 2 चमचलसन paste
  10. 5कलि लसन
  11. राय
  12. करीपत्ता
  13. 1निम्बू का रस
  14. 1 चमचचीनी ऑप्शनल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बेसन को सूखा भून ले तब तक भुने जब तक खुसबू ना आये. अब मोंगफली या सींग दाना जो भी आपको केहते हो उसको भी रोस्ट कर ले और पाउडर बना के बेसन मै मिला ले

  2. 2

    अब बेसन मै सारे मसाले और लसन मिर्ची का पेस्ट निम्बू का रस नमक चीनी और थोड़ा तेल मिला के बैगन को चीर के ये मसाला भरे

  3. 3

    अब कड़ाई मै तेल डालने के बाद उसमे कुटी लसन और करीपत्ता डाले साथ ही हींग और राय अब बैगन धीरे से डाले और उपर से पानी के छींटे मारे और स्लो मै पकाये फोर्क से धीरे से बैगन पालते और पानी के छींटे फिर से डाले और बचा मज़ाला उपर ज़े फैला दे और धीमे आंच मै पकाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shweta naithani
shweta naithani @cook_21966980
पर
मुंबई

कमैंट्स

Similar Recipes