भरवा बैगन

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोछोटे छोटे बैगन
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 1/4 चम्मचहींग
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 4 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. 4 चम्मचधनियां पाउडर
  7. 1 चम्मचसौफ़
  8. काला नमक स्वादानुसार
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बैगन को धोकर इसका पानी सूखने के लिए रख देते हैं और फिर इसके डंठल को काट कर लम्बाई के बल एक कट लगा लेते हैं ।

  2. 2

    अब सभी मसालों को एक बर्तन में निकाल कर इसमें थोडा तेल डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर लेते हैं ।

  3. 3

    अब इस मसाले को बैगन में अच्छे से भर लेते हैं ।एक कढ़ाई में तेल गर्म करके इसमें हींग व जीरा डालकर भूने फिर इसमे भरे हुए बैगन को डाल कर धीरे से चला दे ।नमक डालकर ढक देते हैं ।

  4. 4

    बीच बीच में इसे चलाते भी रहे ।जब यह अच्छे से गल जाए तो इसे गैस बंद कर दे और इसे एक बर्तन में निकाल ले ।

  5. 5

    भरवा बैगन तैयार है इसे गरमागरम रोटी यां पराठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes