सूजी से बने स्नैक्स (Suji se bane snacks recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/50 कपपानी
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 स्पूननमक
  4. 3 स्पूनचावल का आटा
  5. 1उबला आलू काडुक्स किया हुआ
  6. 1 स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  7. 1 स्पूनपिज़्ज़ा सीजनिंग
  8. 1प्याज़ कदुकस किया हुआ
  9. 1 स्पून लहसुन का पेस्ट
  10. 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 कप सूजी ले एक पैन में 1.50 कप पानी डाले 1 छोटी स्पून नमक मिक्स कर पानी को उबाल लें सूजी को पानी में मिक्स करे 1प्याज बारीक किसा हुआ एक स्पून लहसन का पेस्ट मिक्स कर दे और स्पून से दुजिंको चलाते हुए थिक बैटर बना ले

  2. 2

    एक उबला आलू किस ले सूजी के बैटर में किसा हुआ आलू चीली फ्लेक्स, पिज़्ज़ा सिजलिंग,चावल का आटा काली मिर्च का पाउडर मिक्स करके आटा जैसा बना ले

  3. 3

    अब स्नेक्स को शेप देने के लिए गोल बॉल बना ले थोड़ा अंडाकार बना साइड्स से दबा दे अब पतला रोल करे

  4. 4

    छोटे छोटे टुकड़े काट कर गोलाई में बना कर अच्छे से चिपका दे ताकि सर्किल खुले नहीं ऐसे है थोड़ा मोटा रोल कर छोटे चोट टुकड़े काट कर डिफरेंट शेप दे

  5. 5

    अब एक कड़ाही में ऑयल तेज गरम कर आंच को हल्का कर इन सब।स्नेक्स को तेल में फ्राई कर ले गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें फ्राई करें फिर एक प्लेट में टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें ये उपर से कुरकुरे और अंदर बहुत है हल्के होते है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes