एगलेस पंपकिन केक (Eggless pumpkin cake recipe in hindi)

Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293

#कद्दू
आटे से बना स्वादिष्ट, अंडा रहित केक। जिसमें है काशीफल का बेहतरीन स्वाद एवं गुणवत्ता।

एगलेस पंपकिन केक (Eggless pumpkin cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#कद्दू
आटे से बना स्वादिष्ट, अंडा रहित केक। जिसमें है काशीफल का बेहतरीन स्वाद एवं गुणवत्ता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप आटा
  2. 1/3 + 1/4 कप चीनी
  3. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  5. 1/4 छोटा चम्मच नमक
  6. 1/2 कप अखरोट
  7. 1/4 कप बीज रहित खजूर
  8. 1.5 चम्मच दालचीनी पाउडर
  9. 1/4 चम्मच सौंठ पाउडर
  10. 1/4 चम्मच लौंग पाउडर
  11. 1 कप कद्दू उबाल कर प्यूरी किया हुआ
  12. 1/2 कप दूध
  13. 1/4 कप रिफ़ाइंड तेल
  14. 1/4 कप शुद्ध घी
  15. 1/2 चम्मच नींबू का रस
  16. 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  17. सजावट के लिए
  18. 1/2 कप अखरोट और बीज रहित खजूर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चीनी में दालचीनी, लौंग और सौंठ डाल कर पीस लें। सभी सूखी सामग्री एक साथ मिला कर रखें।

  2. 2

    गरम दूध में घी और तेल मिला कर एक साथ मथ लें जब तक कि बुलबुले नज़र आने लगें। इस मिश्रण में वनीला, नींबू, चीनी का मिक्स सभी मिला कर मिक्स कर लें।

  3. 3

    इसमें कद्दू की प्यूरी, नमक मिला कर मिक्स करें। अब तैयार मिक्स में धीरे धीरे सूखे आटे का मिश्रण मिलायें। इसमें अखरोट और खजूर मिलायें।

  4. 4

    ओवन को १८० डिग्री पर प्री हीट करें। दूसरी तरफ़ गोल साँचे के तले पर तेल लगायें और थोड़ा सूखा आटा छिडक लें। अब इसमें तैयार मिश्रण डालें और अखरोट तथा खजूर से मनचाहा सज़ा लें। ओवन में रखें और १८० डिग्री पर २५ मिनट तक बेक करें।टूथपिंक से चेक करें कि ठीक से पका या नहीं।

  5. 5

    सावधानी से बाहर निकाल कर ठंडा करें।शाम की चाय के साथ हल्का गरम अथवा ठंडा ही परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Bhatnagar Pandya
Pragya Bhatnagar Pandya @cook_11973293
पर

कमैंट्स

Similar Recipes