शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमैदा
  2. 1/2 किलोतेल
  3. 1 चम्मचअजवायन
  4. 1चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1 चम्मचगर्म मसाला
  6. 1 चम्मचलाल मिर्चपाउडर
  7. 1/2हल्दी पाउडर
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. हरी मिर्च 4 बारीक टुकडो मे काट कर
  10. हरी मटर अगर हो तो
  11. 1/2 चम्मचअमचूर
  12. 1/2 चम्मचकाला नमक
  13. 2प्याज
  14. 1/2 किलोउबले हुए आलू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को उबाल कर छिलके उतार दे मैदा को छानकर उसमें अजवायन डाले 1 चम्मचा तेल डाले 1चम्मच नमक डालकर हाथ से माले मैदा मे थोड़ा थोड़ा पानी डाले और गूँथे मैदा जयदा पतली नही होनी चाहिये

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डाले फिर प्याज डाले भूने उसके बाद सभी मसाले डालो आलू को हाथ से फोड ले ओर पैन में डाले नमक डाले और भूने अब मैदा की लोई बनाकर बेले पूरी को बडी करके बेले बीच से काट ले दोनों मे आलू का मिसरन भरे लोई पर पानी लगाकर हाथ से तिकोने आकार मे बन्द कर दे एक कढाई मे तेल गर्म करें और उसमें एक एक करके समोसे छोडे ओर तले धीमी आंच पर

  3. 3

    पोनी की सहायता से समोसो को पलटे ओर जब सुनहरे हो जाये तब कढाई से निकाल ले ओर चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reshu Tyagi
Reshu Tyagi @cook_20173637
पर
I Live In Ghaziabad

Similar Recipes