पंजाबी स्टाइल कड़ी (Punjabi style kadhi recipe in Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

पंजाबी स्टाइल कड़ी (Punjabi style kadhi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
11-12 लोग
  1. 3बड़े आलू
  2. 11/2 इंच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 2बड़ा प्याज
  6. 2लाल मिर्च सूखी हुई
  7. 1 किलोदही
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. आवश्यकतानुसारबेसन
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2बड़े टमाटर
  12. 4हरी मिर्च बीच से कटी हुई
  13. 1 चम्मचसौंफ दरदरी पिसी हुई
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 चम्मचकश्मीरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू छीलकर काट लें और धोकर रख लें टमाटर धोकर काट लें हरी मिर्ची काट लें और प्याज़ भी काटना दिखाइए चित्र अनुसार लाल मिर्च को ऐसे ही रखना अदरक को कद्दूकस कर लें

  2. 2

    एक कढ़ाई गैस पर रखें गर्म होने पर उस में तेल डालें फिर उसमें जीरा डालें अदरक डालो जीरा को चटकने दे फिर उसमें प्याज़ डाल दो लाल मिर्च डालें और चलाते रहे फिर उसमें सभी मसाले डाल कर अच्छे से चलाना

  3. 3

    टमाटर और हरी मिर्च डालकर पकने दें फिर उसमें नमक डालकर चलाएं

  4. 4

    फिर आलू डाल दें और थोड़ा पानी डालकर चला कर उसको ढक कर रखते हैं मीडियम गैस पर और बीच-बीच में चलाते रहे हैं देखने आलू थोड़ा सॉफ्ट हो जाए

  5. 5

    तो उस में दही डालकर चलाते हैं दही में बेसन को खोल कर रखा हुआ था फिर उसको चलाते रहते हैं लगातार अगर आप चलाना छोड़ देंगे तो कभी फट जाएगी चलाने से करी पढ़ती नहीं है जब उसमें 2 उबाल आ जाए को मीडियम गैस पर पकने दें फिर उसमें कसूरी मेथी डालकर चला दो

  6. 6

    हमारी पंजाबी स्टाइल कड़ी बनकर तैयार है इसको आप चावल के साथ रोटी के साथ खाने में टेस्टी लगती है लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

कमैंट्स

Similar Recipes