आम का अचार (Aam Ka achar recipe in Hindi)

Seema Gandhi
Seema Gandhi @cook_9371944

#family
#mom
मम्मी स्पेशल 😘😋

आम का अचार (Aam Ka achar recipe in Hindi)

#family
#mom
मम्मी स्पेशल 😘😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2.5 किलोआम(मैंने मध्यम आकार के आम का प्रयोग किया है)
  2. 4 चम्मचराई
  3. 4 चम्मचसौंफ
  4. 1.5 चम्मचमेथी
  5. 2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचअजवायन
  7. 2 चम्मचधनिया
  8. 1/2 चम्मचमंगरैल
  9. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर (स्वादानुसार)
  13. 1 कटोरीसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को चार टुकड़ों में काट लें, अब इसे साफ पानी से २-३ बार धुल लें। अब इसे धूप में सुखा लें।

  2. 2

    अब इसे एक बड़े परात में रख दें, अब इसमें हल्दी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला दें, और १दिन तक छोड़ दें।

  3. 3

    अब मसाला तैयार करते हैं, सभी मसालों को भूनें फिर मिक्सी में पीस लें और बारीक पाउडर बना लें। अब इसे आम में डाल कर मिला लें।

  4. 4

    तेल और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दें, नमक अगर कम हो तो और मिलाये।
    आपका आम का अचार तैयार है,

  5. 5

    अब मसाला तैयार करते हैं, सभी मसालों को भूनें फिर मिक्सी में पीस लें और बारीक पाउडर बना लें। अब इसे आम में डाल कर मिला लें।

  6. 6

    तेल और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दें, नमक अगर कम हो तो और मिलाये।
    आपका आम का अचार तैयार है,।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Gandhi
Seema Gandhi @cook_9371944
पर

Similar Recipes