शेजवान फ्राइड राइस (Schezwan fried rice recipe in Hindi)

Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
Vidisha (M.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गिलास चावल
  2. 1शिमला मिर्च चोप
  3. 1गाजर चोप
  4. 2 चम्मचशेजवान चटनी
  5. 2 चम्मचतेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचनींबू रस
  8. 7 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहके चावल को 3 बार अच्छे से धो ले और 15 मिनिट के लिए पानी मे भिगो के रख दे

  2. 2

    एक तबेली मे 5 गिलास पानी ले उसमे नीबू और नामक डाल दे और पानी मे उबाल ने पर भीगे हुए चावल का पानी निकाल कर तबेली में डाल दे

  3. 3

    चावल को 6 मिनिट तक पकाये अगर चावल नही हुए हो तो 2 मिनिट और पकाये

  4. 4

    चावल पकने के बाद चावल को स्टैन कर ले चावल का पानी निकाल ले और एक पिलेट में रख दे

  5. 5

    एक कड़ाई ले उसमे तेल डालें और सब्जी डाल दे सब्जी को ज्यादा नही पकना है अब शेजवान चटनी डाल दे और नमक डाल दे

  6. 6

    अब चावल को डल दे 1 या 2 मिनिट तक चावल को पकाये और गैस बंद कर दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
पर
Vidisha (M.P)
मुझे खाने का बहुत शौक है और मुझे बाजार का खाना से अच्छा है घर पर बना के खलो इसलिए मैंने कुकिंग करना चोलु किया और मेरे घर वालो को कुछ नया बना कर खिलना बहुत पसंद है बहुत ख़ुशी मिलती है किसी को अपने हात से बना के खिलना
और पढ़ें

Similar Recipes