राजमा+चावल की मिस्सी रोटी (Rajma+Chawal ki missi roti recipe in hindi)

Shailaja
Shailaja @cook_21799892

राजमा+चावल  की मिस्सी रोटी (गुजराती में  थेपला)
#Family #lock #मेरी पसंद week-3

राजमा+चावल की मिस्सी रोटी (Rajma+Chawal ki missi roti recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

राजमा+चावल  की मिस्सी रोटी (गुजराती में  थेपला)
#Family #lock #मेरी पसंद week-3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1से डेढ़ घंटा ।
4-5 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामराजमा (लाल कश्मीर वाला)
  2. 50 ग्रामदही
  3. 2बडी प्याज
  4. 2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर पाउडर
  7. 1-1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 कटोरीकटी हुई हरी धनिया बारीक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहींग पाउडर
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारचावल बासमती या साधे कोई भी ले सकते हैं

कुकिंग निर्देश

1से डेढ़ घंटा ।
  1. 1

    सबसे पहले रात में राजमा भिगो कर रख दें।

  2. 2

    अब सुबह कुकर में पानी डालकर उसमें 1/2 चम्मच नमक डालकर उबलने रखे ।

  3. 3

    अब कढाई में तेल डालकर उसे अच्छी तरह से पकने दीजिए और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले, कटी हुई प्याज डाले और सुनहरे होने तक भुन ले फिर उसमें गरम मसाला, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हींग डाले अब उसमें आधा कप पानी डाले और मसाला तेल छोडने के बाद उसमें दही को अच्छी तरह से मिलाकर उसमें राजमा मिला दे और जितनी ग्रेवी चाहिए उतना पानी मिलाकर उबाल ले।और कटी हुई हरी धनिया डाले ।

  4. 4

    चावल भी बना ले और गरमागरम राज मा चावल परोसे ।

  5. 5

    चलो अब ये हो गया दोपहर का खाना ।अब राजमा भी बच गया और चावल भी,दोपहर का खाना भारी हो गया सबको कम भूक है ।

  6. 6

    राजमा को स्मॅशर से स्मैश किया, परात में चावल डाले,राजमा भी डाले अब उसमें कटी प्याज, 2 कटोरी गेहूं का आटा, आधी कटोरी बेसन, कटी हरी धनिया, अजवायन और लाल मिर्च पाउडर नमक स्वादानुसार सब मिलाकर ढिला आटा गूंध कर रख लें और तवे पर तेल डालकर आटे की लोई बनाकर उसे तवे पर ऊंगलियों से थापे और उपर एक चम्मच से तेल डालकर ढककर रख दें और दो या तीन मिनट में पलटकर फिर बिना ढक्कन के सेंक ले और अचार,साॅस या दही के साथ परोसे । चटपटे राजमा चावल के थेपलें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shailaja
Shailaja @cook_21799892
पर

कमैंट्स

Similar Recipes