लौकी के कोफ्ते/घीया के कोफ्ते (Lauki ke kofte/ghia ke kofte recipe in hindi)

मोनिका सुधीर
मोनिका सुधीर @cook_23405234
अलवर

लौकी के कोफ्ते/घीया के कोफ्ते (Lauki ke kofte/ghia ke kofte recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामलौकी (कद्दूकस की हूई)
  2. 50 ग्रामबेसन
  3. 1-2हरी मिर्च (बारीक काट लीजिये)
  4. 1/2 इंचअदरक लम्बा टुकड़ा (बारीक काट लीजिये)
  5. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  6. स्वादानुसारहरा धनियाँ - (बारीक कटा हुआ)
  7. 1 चुटकीअजवाइन
  8. 1 चुटकीहिंग
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिये
  11. ग्रेवी के लिए सामग्री-
  12. 4टमाटर (मीडियम साइज)(बारीक कटा हुआ)
  13. 2प्याज (मीडियम साइज)
  14. 2-3हरी मिर्च
  15. 1 इंच अदरक लम्बा टुकड़ा
  16. 1/2 कपदही
  17. 1/2 कपक्रीम या मलाई (ऑप्शनल)
  18. 1 - 2 टेबिल स्पूनतेल
  19. 1/4 छोटी चम्मचहिंग
  20. 1 इंचदालचीनी
  21. 1/4 छोटी चम्मचजीरा
  22. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  23. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  24. 1 छोटी चम्मचधनियाँ पाउडर
  25. 1/4 टेबिल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  26. 1 टेबिल स्पूनहरा धनियाँ (बारीक कतरा हुआ)
  27. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मोटे तले की कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। करीब 1 टेबिल स्पून मिश्रण उठाकर कढ़ाई में डालिये। कढ़ाई में एक बार में जितने कोफ्ते आ जाए डाल दीजिये। कोफ्ता पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये।

  2. 2

    तले हुये कोफ्ते प्लेट में निकाल कर रख लीजिये। सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये। सब्जी के लिये कोफ्ते तैयार हैं।

  3. 3

    ग्रेवी बनाने की विधि-

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये।

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। हींग और जीरा डाल दे। जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये। इसके बाद बारीक कटी हुई प्याज डाले,अब पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे, तब दही और मलाई फैट कर मिला दीजिये और 3-4 मिनिट तक भूनिये।

  4. 4

    अब इसमे लौकी का पानी डाले और जरूरत हो तो थोड़ा पानी और डाले। जब पानी उबल जाए तो गरम मसाला डाले। फिर लौकी के कोफ्ते डाले और 3-4 मिनट तक उबाले।

    हरे धनिये के साथ गर्निस करे।

  5. 5

    सुझाव-

    लौकी के कोफ्ते की सब्जी चपाती, परांठा, नान या चावल के साथ खाइये।
    लौकी को अच्छे से निचोड़ ले नही तो कोफ्ते गोल नही बनेगे।
    आप कोफ्ते बनाते समय बारीक कटी प्याज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    यहा पर क्रीम ऑप्शनल हैं। आप चाहे तो न डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
मोनिका सुधीर
पर
अलवर

कमैंट्स

Similar Recipes