चावल आटे के मुरकु

Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
  1. 2 कटोरीचावल आटा
  2. 4 चम्मचतेल
  3. नमक एक चम्मच, खाने का सोडा आधा चम्मच
  4. 1गलास पानी
  5. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    कढ़ाई म दो चम्मचें तेल डाल कर गरम करें फिर उसमे जीरा का तड़का लगा दे

  2. 2

    फिर उसमे पानी डाल दें और फिर उबलने दें जब उबलने लगे तो उसमे नमक, और सोडा भी डाल दे

  3. 3

    पानी अच्छे से उबाल आने पर आटे को धीरे धीरे डाले फिर चम्मच से मिक्स करते हुए डाले और लम्स ना पड़े और ना चिपके इसलिए चम्मच चलाते रहें

  4. 4

    अब गैस बंद कर दें और पेस्ट को ठंडा कर लें फिर उसके बाद हाथो में हल्का सा तेल और एक चम्मच पेस्ट में भी लगाकर उसे मल ले

  5. 5

    मुरकू बनाने वाले सांचा में भी तेल लगा दे फिर उसमे दो को डाले

  6. 6

    और किसी पॉलीथिन में भी तेल लगा दे और उसी में अपने अनुसार डिजाइन बना लें फिर धुप में अच्छे से सूखा ले

  7. 7

    और जब मन हो चाय के साथ फ्राई करके खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mahi Prakash Joshi
Mahi Prakash Joshi @cookmahi10
पर
mujhe bachapan se acha khana bana kr khilana bahut pasand h
और पढ़ें

Similar Recipes