चॉकलेट केक

Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984

#WBD
ये चॉकलेट केक बहोत ही टेस्टी ओर सॉफ्ट होता है ओर बहोत ही आसानी से बन भी जाता है बच्चो को बहोत पसंद आता है.

चॉकलेट केक

#WBD
ये चॉकलेट केक बहोत ही टेस्टी ओर सॉफ्ट होता है ओर बहोत ही आसानी से बन भी जाता है बच्चो को बहोत पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2चॉकलेट बिस्कुट के पैकिट
  2. 1 कपमिल्क नॉर्मल
  3. 2चमचा चीनी
  4. 1/2 चमचएनो
  5. डेकोरेशन के लिए चॉकलेट. स्टार्स. जेम्स. जेली

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट को पैकिट से निकल ले 24 पीस. 2 पैकिट मे. उसके बाद बिस्कुट के बीच मे से क्रीम निकाल लीजिए

  2. 2

    सभी बिस्कुट को मिक्सर मे डाल कर पाउडर बना लीजिये. पाउडर को एक बर्तन मे निकाल लीजिये

  3. 3

    मिल्क लीजिये उसमे चीनी मिलाये. उसके बाद बिस्कुट पाउडर मे मिल्क को धीरे धीरे ऐड कर ओर ढोकला जैसा बेटर तैयार कर लीजिये ना ज्यादा पतला ना ज़्यदा गाड़ा

  4. 4

    एक बर्तन लीजिये उसको आयल से ग्रीस कीजिये. साथ ही एक बर्तन या कड़ाई जिस भी बर्तन मे बनाना चाहये उसमे नमक डाल कर हीट करे

  5. 5

    बेटर मे एनो डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे फिर बेटर को आयल ग्रीस वाले बर्तन मे डाल दे. नमक वाले बर्तन मे स्टैंड रखे

  6. 6

    फिर उसमे बेटर वाला बर्तन डाल दे. ढक दे ऊपर से. 15 मिनट बाद चेक करे टूथपिक से की केक चिपक तो नहीं रहा अगर चिपक रहा तो फिर से ढ़क दे 15 मिनट बाद फिर से देख अगर नहीं चिपक रहा तो तैयार है आपका केक.

  7. 7

    उसके बाद केक को ठंडा होने दे फिर थोड़ी देर बाद केक को प्लेट मे निकल लीजिये. फिर जो बिस्कुट की क्रीम h उसमे थोड़ा सा मिल्क मिला कर गाड़ा सा पेस्ट बना ले

  8. 8

    फिर उसको केक के ऊपर डाल लीजिये. ओर फिर जेली. स्टार या चॉकलेट की मदद से लयेर बना लीजिये

  9. 9

    फ्रीज मे रखिये सेट होने के लिए 10 मिनट. तैयार है आपका केक. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984
पर

Similar Recipes