लसुडे का अचार (Lasoode ka achar recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#family
#yum
लबेडे (लसुडे) का अचार

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 किलोलबेडे
  2. 1/2 किलोसरसो का तेल
  3. 200 ग्रामनमक
  4. 100 ग्रामलाल मिर्च
  5. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  6. 50 ग्रामहल्दी
  7. 100 ग्रामपीली सरसों
  8. 1 टुकड़ाहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लबेड़े को अच्छे से पानी से धो लें एक पतीले मे पानी को उबाल ले लबेडे उबलते पानी में डाल दे हल्के गल जाए तो निकाल ले ज्यादा देर तक पानी में नहीं रखना है अब लबेडो को पानी से निकाल कर एक थाली में डाल कर पानी सूखा ले 3,4 घंटे तक रखे ताकि पानी अच्छे से सूख जाए लबैडो की उपर से टोपी उतार दे अब कड़ाही में सरसो का तेल गरम कर ले जब तेल ठंडा हो जाए तो नमक,लाल मिर्च,हल्दी,हींग, पीली सरसों को दरदरा पीस कर मिला दे अब लबेडो को भी अचार के मसाले में अच्छे से मिक्स कर दे

  2. 2

    अब अचार में 1स्पून कश्मीरी लाल मिर्च भी मिला दे अब अचार को ठंडा होने पर जार में थोड़ा सा नमक डाले और लबेडे का अचार जार में भर दे 3,4 दिन तक धूप में रखें हमारा लबेडे का आचार तैयार तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes