आम की चुस्की

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

गर्मी में बनाइये कच्चे आम की आम चुस्की बहुत ही कम सामग्री में और आसानी से तैयार हो जाती है।

आम की चुस्की

गर्मी में बनाइये कच्चे आम की आम चुस्की बहुत ही कम सामग्री में और आसानी से तैयार हो जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 1कच्चा आम
  2. 6 चम्मचशक्कर
  3. 1नींबू का रस
  4. 8-10पुदीने की पत्ती
  5. 1/4काली मिर्च (भूनी पिसी हुई)
  6. 1/4 चम्मचकाला नमक
  7. 1/4 चम्मचसादा नमक
  8. 2 कपपानी
  9. 1 चुटकीफ़ूड कलर (हरा)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को छील ले और उसके छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें । मिक्सर जार में आम,शक्कर, पुदीना और थोड़ा सा पानी मिला कर पीस लें ।

  2. 2

    पानी इतना डालना है कि आम अच्छी तरफ से बारीक हो जाए ।इसे एक बर्तन में निकाल ले और बचा हुआ पानी मिला ले । फिर नींबू का रस, नमक काली मिर्च पाउडर डाल कर मिलाए ।

  3. 3

    और फ़ूड कलर भी मिला ले और छोटे छोटे काॅफी के ग्लास में या मोल्ड में मिश्रण भर ले ।इनको ऊपर से ढक कर 1घंटे के लिए फ्रीजर में जमने के लिए रख दें ।

  4. 4

    उसके बाद इसमे आइसक्रीम स्टिक डाले और दुबारा 5-6 घंटे के लिए फ्रीजर में रखे ।

  5. 5

    तैयार है ठण्डी ठण्डी आम की चुस्की गर्मी में सभी के साथ इसका आनंद लीजिए ।

  6. 6

    आम चुस्की बच्चों को बहुत पसंद आतीहै । खट्टी मीठी ठण्डी आम चुस्की 😋😋

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes