दही चावल (Dahi Chawal recipe in hindi)

monika sharma
monika sharma @cook_20314492
Zirakpur
शेयर कीजिए

सामग्री

10 minutes
3 सर्विंग
  1. 1 बड़ा कटोरा पका हुआ चावल
  2. 1/2 बड़ा कटोरा फेंटा हुआ दही
  3. 1/4 छोटी कटोरी दूध
  4. स्वादानुसारनमक
  5. तड़के के लिए सामग्री..
  6. 2 चम्मचउड़द की दाल
  7. 3-4 छोटे चम्मच कटा हरा धनिया
  8. 2सूखी लाल मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मचसरसों के बीज
  10. 5-6काजू (टुकड़ों में काटें)
  11. चुटकीहिंग
  12. 2-3 चम्मचघी
  13. 1/4 कटोरीअनार के बीज (वैकल्पिक)

कुकिंग निर्देश

10 minutes
  1. 1

    कटोरा ले । पके हुए चावल को कटोरे में डालें। फिर मैशर की मदद से इसे मैश करे।

  2. 2

    इसके बाद दही, दूध, नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। एक तरफ रख दें ।

  3. 3

    फिर नॉन-स्टिक पैन लें। पैन में घी डालें। जब घी गर्म हो। हिंग, उड़द दाल, सरसों के दाने, सूखी लाल मिर्च, काजू, कटी हुई धनिया पत्ती डालें और मिलाएं।

  4. 4

    धीमी आंच पर इसे 2 मिनट तक तलें। जब काजू, उड़द दाल गोल्डन ब्राउन हो जाए। मिश्रण तैयार है। फिर इसे चावल में डालें। और इसे अच्छे से मिला ले।

  5. 5

    इसके बाद इसमें अनार के बीज, कटी हुई धनिया पत्ती डालें और अच्छे से मिलाएं। इसे प्लेट में ट्रांसफर करें। और दही चावल पर अनार और कटा हरा धनिया डालें । दही चावल तैयार है। सर्व करें।

  6. 6

    नोट.. आप तड़के में करी पत्ते का इस्तेमाल जरूर करें। मेरी रसोई में करी पत्ते उपलब्ध नहीं थे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
monika sharma
monika sharma @cook_20314492
पर
Zirakpur

Similar Recipes