शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 छोटी चम्मचजीरा, सौफ
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 11/2 कटोरीदही
  4. 1 छोटा चम्मच चने की दाल
  5. 1/2 छोटी चम्मचखडा धनिया
  6. 3-4लहसुन की कली
  7. 1/2 छोटी चम्मचकुटी हुई काली मिर्च
  8. 3हरी मिर्च, हरा धनिया
  9. 8-10मीठी नीम की पत्ती
  10. 1टमाटर
  11. 1प्याज
  12. 1 चम्मचतेल
  13. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सामग्री लेकर चने कीदाल को2-3घंटे फुला लें।चावल को प्रेशर कुक करके ठंडा कर लें।टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया बारीक काट लें।

  2. 2

    अब चावल मे दही चम्मच से मिलाते हुए मिला दें,तथा सभी बारीक कटी सामग्री डालकर मिलाएं जैसा पिक मे बताया गया है।बारीक कुटी हुई काली मिर्च और नमक मिलाएं।

  3. 3

    फिर गैस पर कढाई रखकर तेल डालकरगर्म करें उसमें जीरा, सौंफ,खडा धनियां डालकरतड़काएं औरबारीक कटा लहसुन,फूली हुई चने की दाल डालकर2-3मिनट भूने फिर हरी मिर्च डालकर भूनें और गैस बन्द कर दे। तैयार तडका मिक्स करें हुए चावल मे मिलाकर चला लें।दही-चावल तैयार है।

  4. 4

    गरमागरम दही-चावल परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes