दही वाले चाबल (कर्ड राइस)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#rasoi
#doodh
कर्ड राइस यानि कि दही वाले चावल स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होते हैं, कर्ड राइस बनाना बहुत ही आसान है, जब कभी भी दाल और चाबल खाने का मन ना हो तो झटपट कर्ड राइस बनाए ये आपको बहुत पसन्द आयेंगे.

दही वाले चाबल (कर्ड राइस)

#rasoi
#doodh
कर्ड राइस यानि कि दही वाले चावल स्वादिष्ट होने के साथ साथ पौष्टिक भी होते हैं, कर्ड राइस बनाना बहुत ही आसान है, जब कभी भी दाल और चाबल खाने का मन ना हो तो झटपट कर्ड राइस बनाए ये आपको बहुत पसन्द आयेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 2 कपदही
  3. 1 कपदूध
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचउड़द दाल
  6. 1 चम्मचराई /सरसो के दाने
  7. 1 टी स्पूनजीरा
  8. 1पिंच हींग
  9. 8-10कडी़ पत्ता
  10. 2लाल मिर्च साबुत
  11. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  12. 2 चम्मचघी/तेल
  13. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल साफ करके पहले से आधा घंटा पानी में भिगो दीजिये.

  2. 2

    कर्ड राइस बनाने के लिये सोफ्ट चावल बनाकर तैयार कर लीजिये. कुकर में भीगे हुये चावल डालिये और 2.5 कप पानी डाल दीजिये, कुकर को बन्द कर दीजिये और 1 सीटी आने तक चावल को पकने दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये.

  3. 3

    पैन में घी डालकर गरम कीजिये, घी में राई, जीरा और उरद की दाल डाल दीजिये और लगातार चलाते हुये उरद की दाल को ब्राउन होने तक सिकने दीजिये, करी पत्ता, हरी मिर्च और हींग और साबुत लाल मिर्च डालिये, चावल में डालने के लिये तड़का तैयार है.

  4. 4

    चावल हल्के ठंडे हो जाने पर चावल में दही, नमक, और चीनी डालकर मिक्स कर दीजिये, तैयार तड़का डालिये और चावल में अच्छी तरह मिक्स होने तक मिक्स कर दीजिये.
    गरमा गरम बहुत ही स्वादिष्ट कर्ड राइस तैयार है, इसे अनार दाने के साथ सजॎ कर परोसिये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes