देशी घी (Desi ghee recipe in Hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 3/4 कटोरा मलाई
  2. 2 गिलास या आवश्यकतानुसार ठंंडा पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मलाई में थोड़ा थोड़ा करके ठंडा पानी मिलाए । चर्नर से चर्न करे पानी व मलाई, मिलकर क्रीम का रूप ले ले तब फिर आवश्यकतानुसार थोड़ा और पानी मिलाकर चर्न करने पर पानी वाला मट्ठा व मक्खन अलग हो जाएगा। इस तरह सफेद बटर तैयार हो गया।

  2. 2

    मट्ठा फेंकें नहीं उससे आटा गूंधे व कढी,गट्टे या जिस भी डिश में दही डालना हो काम में ले।

  3. 3

    अब घी बनाने के लिए तेज ऑच पर मलाई से बने मक्खन को कढ़ाई में डालकर चलाए। बीच बीच में चलाते हुए जब खोआ व घी अलग होने लगेगा तब मंदी ऑच पर 1-2 मिनट और चलाए। इससे खोआ बहुत कम व घी ज्यादा निकलेगा

  4. 4

    गैस बंद कर महीन छलनी से छानकर घी व खोआ अलग रखे। मलाई यदि एक सप्ताह पुरानी है तो उस बचे खोआ को मिठाई बनाने या खोआ पनीर की सब्जी के काम में ला सकते हैं।

  5. 5

    घी की फोटो देखिए ठंडक से जमने के कारण कैसा सफेद व दानेदार है । अभी यह काम में आ चुका इसलिए कम है। बना था तब 3/4 कटोरा भरा हुआ था।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

Similar Recipes