शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीचावल बचे हुये।
  2. 1 चमचराई ।
  3. 1 चमचचना दाल भीगी हुई।
  4. 1 चमचउड़द दाल भीगी हुई।
  5. 1सूखी लाल मिर्च
  6. 8करी पत्ता (मीठी नीम पती)
  7. 2 चमचतेल (या घी)
  8. 1 कटोरीदही ।

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गैस पर कड़ाई रखे,2चमच तेल डाले,और चना,उड़द दाल को डाले ।

  2. 2

    फिर राई डाले,करी पत्ता,लाल मिर्च,सब डाल दे ।और लाल होने दे

  3. 3

    फिर उबले चावल को डाले और मिला ले ।अब दही को फैंट ले और डाल कर मिला ले और धनिया पत्ता डाल कर उतार दे ।क्ररड राईस तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes