मलाई रोल

Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
Ajmer, Rajasthan

#Rasoi # dhoodh

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
6 सर्विंग
  1. 1लिटर दूध
  2. 1 कटोरीमावा
  3. 10-12ब्रेड
  4. आधी कटोरी चीनी
  5. 2-3 चुटकीइलायची
  6. 10बादाम
  7. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  8. आटा (ऐच्छिक)
  9. ब्रेड क्रम्स

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    दूध को उबाल कर गाढ़ा करे। चीनी मिला ले ।(जरूरत है तो 1-2 चम्मच आटा मिला कर आप इसे गाढ़ा कर सकते है ।)इलायची बादाम पिस्ता बुरके ।केशर मिला ले ।

  2. 2

    मावा बनाना है, तो दूध गाढ़ा कर बना ले। इसमे थोडा सा ब्रेड क्रम्स मिला कर लगातार चलाते हुए सूखा कर ले। इलायची बादाम पिस्ता चीनी मिला कर तैयार कर ले ।

  3. 3

    ब्रेड के किनारे हटा कर बेलन से बेल ले। गोल ब्रेड भी काट ले ।तैयार मावा की स्टफिग कर रोल बना ले।गोल पीस मे भी स्टफिग कर ले।फिर 15 मिनट फ्रीज में रख ले।

  4. 4

    अब आप अपनी पसंद अनुसार सर्व करें ।

  5. 5

    इलायची बादाम पिस्ता बुरके ।केशर मिला ले ।ठण्डा कर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
पर
Ajmer, Rajasthan

Similar Recipes