आटे की खास्ता बिस्कुट (Aate ki khasta biscuit recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#rasoi
#am
Week 2
आटे का खास्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है एकदम कुरकुरा। इसे बनाने में बहुत ही कम समय और कम सामग्री की आवश्यक होती हैं।

आटे की खास्ता बिस्कुट (Aate ki khasta biscuit recipe in Hindi)

#rasoi
#am
Week 2
आटे का खास्ता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है एकदम कुरकुरा। इसे बनाने में बहुत ही कम समय और कम सामग्री की आवश्यक होती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
५ लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 कटोरीपिसी हूई चीनी
  3. 4 चम्मचघी
  4. 1/2 चम्मचभुना हुआ साबुत जीरा
  5. 1 चुटकीनमक
  6. 4 चम्मचदूध

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पहले एक बर्तन में घी लीजिए फिर उसमे पिसी हूई चीनी और एक चुटकी नमक डालकर मिलाए फिर आटा और भुना हुआ साबुत जीरा मिलाकर हाथों से गूथे।

  2. 2

    जरूरत परने पर एक दो चम्मच दूध डाले और आटा लागाले जो नाही नरम हो और नहीं सक्त हो और जो गोल बनाने से फटे नहीं। फिर आटे को भाग भाग करले।

  3. 3

    अब इस तरह से चकोर आकार बनालेे और चम्मच से उसकी डिजाइन बना ले।

  4. 4

    फिर एक तवे को गैस परगर्म कर लीजिए और एक दूसरे तवे पर एल्युमिनियम फॉयल लगाए और उसके ऊपर आटे की बिस्कुट को एक एक करके रखे फिर ऊपर से एक चम्मच दूध में पिसी हूई चीनी मिलाकर ब्रश से सारे बिस्कुट में लगाए और गैस को एकदम धीमी आंच पर रखकरगर्म तवे के उपर बिस्कुट वाले तवे को रखकर ऊपर से ढक कर रख दे।

  5. 5

    १५ मिनट बाद ढक्कन हटाकर देखे अगर लगे कुछ और पकाना है तो फिर से ढक दे नहीं तो सारे बिस्कुट को पलट कर गैस बंद करके कुछ समय के लिए ढक कर रखें।

  6. 6

    बस कुछ समय बाद जब ठंडा हो जाए तो कुरकुरे बिस्कुट का मज़ा ले शाम के चाय के साथ।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes