पंचमेल दाल पावभाजी एवं नूडल डोसा

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. डोसा बनाने हेतु
  2. 1 कटोरीचावल
  3. 2 चम्मचधुली उड़द
  4. 2 चम्मचचने की दाल
  5. 2 चम्मचतुअर की दाल
  6. 2 चम्मचधुली मूंग
  7. 2 चम्मचधुली मसूर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 4खड़ी लाल मिर्च
  10. पावभाजी हेतु
  11. 2टमाटर छिलके उतरे बारीक कटे हुए
  12. 2प्याज बारीक कटे हुए
  13. 2उबले आलू कद्दूकस किये हुए
  14. 2 चम्मचअदरक लहसुन बारीक कटा हुआ
  15. 2 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी
  16. 1/2 कटोरी मटर उबले हुए
  17. 1 कटोरीटमाटर प्याज की चटनी/प्यूरी
  18. पावभाजी मसाला आवश्यकतानुसार
  19. लाल मिर्ची आवश्यकतानुसार
  20. नमक आवश्यकतानुसार
  21. बटर या तेल सेकने हेतु
  22. इच्छानुसार पनीर/चीज़
  23. थोड़ी धनिया
  24. नूडल के लिए
  25. 1 कटोरी नूडल उबले हुए
  26. 2लंबे कटे प्याज़
  27. 1शिमला मिर्च लंबी कटी
  28. 2 चम्मचअदरक लहसुन बारीक कटा हुआ
  29. 2 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी
  30. 1 कटोरीसोया सॉस
  31. काली मिर्च आवश्यकतानुसार
  32. नमक आवश्यकतानुसार
  33. तेल सेकने हेतु

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    सबसे पहले डोसे हेतु चावल को पानी में एवं सभी दालो को मिर्च एवं जीरे के साथ अलग अलग एक रात के लिए भिगो दें।1 कटोरी सामग्री में 2.5 कटोरी पानी होगा।

  2. 2

    अगली सुबह चावल एवं दाल को मिला के पीस लें। आपका पंचमेल डोसे का घोल तैयार है। इसे शाम तक बिना छुए खमीर उठने तक रखें। डोसा बनाते समय घोल में नमक मिलाएंगे।

  3. 3

    पावभाजी डोसा बनाने हेतु नॉनस्टिक तवे को धीमी आंच मेंगर्म करेंगे। उसमे थोड़ा सा तेल लगाके टिश्यू से पोछ देंगे। अब इसमें डोसे का घोल फैलाके उसके ऊपर बटर लगाएंगे तथा आवश्यकतानुसार प्याज़, टमाटर, आलू, मटर, मिर्च, अदरक लहसुन, टमाटर प्याज की प्यूरी, लाल मिर्च, पावभाजी मसाला एवं नमक डालेंगे।

  4. 4

    सभी को पावभाजी मैशर एवं चम्मच से डोसे के ऊपर धीरे धीरे मैश करेंगे। उसके बाद इच्छानुसार पनीर/चीज़ डाल देंगे।

  5. 5

    तत्पश्चात, इसे थोड़ी देर के लिए ढक देंगे, इसे तब तक पकाएंगे, जब तक ये तवा ना छोड़ दे।

  6. 6

    धनिया डाल के फोल्ड करके गर्मागर्म चटनी के साथ अथवा बिना चटनी के सर्व करेंगे।

  7. 7

    नूडल डोसा हेतु, गरम तवे पे तेल डालके, टिश्यू से पोछने के बाद घोल फैलाएंगे, तथा तेल डालके आवश्यकतानुसार प्याज़, शिमला मिर्च, काली मिर्च, अदरक लहसुन, हरी मिर्च एवं नमक डाल के मिला लेंगे, और ढक देंगे।

  8. 8

    अब, थोड़ी देर के बाद, इसे खोलके, नूडल, सोया सॉस डालके मिलाने के बाद फिर ढक देंगे।

  9. 9

    थोड़ी देर बाद, खोल के देखेंगे, यदि डोसा तवा छोड़ देता है तो उसे फोल्ड करके शेज़वान सॉस या बिना उसके गर्म गर्म सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

कमैंट्स (15)

Similar Recipes