आटा टिक्का पिज़्ज़ा (Aata Tikka pizza recipe in Hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
2 सर्विंग
  1. आंटे का पिज़्ज़ा बेस बनाने के लिये
  2. 1 छोटा कटोरीआटा
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/2 कटोरीगुनगुना पानी
  10. टिक्का पिज़्ज़ा बनाने के लिए मैरिनेशन
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचसरसो का तेल
  14. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  15. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  16. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 कटोरीदही
  20. 2 चम्मचभुना हुआ बेसन
  21. नमक स्वादानुसार
  22. पिज़्ज़ा के लिए
  23. 1प्याज़ चौकोर कटा हुआ
  24. 1शिमला मिर्च चौकोर कटी हुई
  25. 150 ग्रामपनीर चौकोर कटा हुआ
  26. आवश्यकतानुसारचीज़
  27. आवश्यकतानुसारचिली फ्लेक्स
  28. आवश्यकतानुसार ओरिगैनो
  29. आवश्यकतानुसारपिज़्ज़ा सॉस
  30. आवश्यकतानुसारम्योनीज

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    सबसे पहले डो बनाने के लिए आटेे में दही बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर तेल चीनी नमक एवं पानी डाल के नरम डों तैयार कर के 1 घंटे के लिए रख दें।

  2. 2

    फिर टिक्के के मैरिनेशन के लिए एक बोल में हल्दी धनिया मिर्ची चाट मसालागर्म मसाला तेल अदरक लहसुन का पेस्ट भुना हुआ बेसन दही और नमक डाल के मिलाएं और उसमे शिमला मिर्च पनीर प्याज मिक्स करके 1/2 घंटे के लिए रख दें।

  3. 3

    अब हमे कढ़ाई में पिज़्ज़ा बनाना है तो उसे में नमक दाल कर प्री हीट होने के लिए रखें।

  4. 4

    इसके बाद हमनें जो आटे का डो तैयार किया है उससे पिज़्ज़ा बेस बनाके उसे फोक से प्रेस करें, फिर उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस और म्योनीज पूरे में फैला दें।

  5. 5

    फिर ऊपर सारी टॉपिंग लगा के चीज़ डालें ओर कढ़ाई में बेक होने के लिए रखें।

  6. 6

    लगभग 20 से 25 मिनट बेक करें। चिली फ्लेक्स और ओरिगैनो डाल के सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes