तवा बर्गर (Tawa burger recipe in Hindi)

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869

#rasoi #am बच्चों को ये बहुत पसंद आनेवाला स्नैक है।

तवा बर्गर (Tawa burger recipe in Hindi)

#rasoi #am बच्चों को ये बहुत पसंद आनेवाला स्नैक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट पाव
  2. 3-4 चमचबटर
  3. स्वादानुसारमोजरेला चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  4. 2बड़े प्याज बारीक कटे हुए
  5. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 3टमाटर बीज निकालकर बारीक कटा हुआ
  7. 1/2पत्ता गोभी कद्दूकस की हुई
  8. 2उबले आलू
  9. आवश्यकतानुसार हरा धनिया,अदरक
  10. 4-5 लहसुन की कलियां
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मच हल्दी
  13. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मच गर्म मसाला
  15. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  16. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें जीरा डालकर चटकाएं फिर लहसुन को काटकर भूनें साथ ही अदरक को भी भून ले।2 मिनट भूनने के बाद इसमें प्याज डालकर भूनें और 1 मिनट बाद इसमें पत्ता गोभी व शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ भी डालें।2-3 मिनट पकाने के बाद 2 कटे टमाटर डालें और2 मिनट के बाद इसमें उबले आलू मैश करके मिलाएं साथ ही हरा धनिया भी डाल दें अब 3-4 मिनट के बाद इसको अच्छे से मैशर की सहायता से मैश करके गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    अब पाव को लेकर बीच में से कट कर लें और उस पर तैयार मिश्रण को फैलाएं। मिश्रण के ऊपर बारीक कटा हुआ प्याज टमाटर भी रखें और चीज़ को भी कस लें। नॉनस्टिक तवे कोगर्म करके बटर लगाएं व धनिया पत्ती को डालकर पाव को दोनों तरफ सेंक लें।

  3. 3

    आपका स्वादिष्ट तवा बर्गर तैयार है। इसे आप टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

Similar Recipes