दाल टिक्की (Dal Tikki recipe in hindi)

Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअरहर की दाल
  2. 1 छोटाकच्चा आम
  3. 4-5कली लहसुन
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. टिक्की के लिए-
  8. 1+1/2 कटोरी गेंहूं का आटा
  9. तड़के के लिए-
  10. 3-4कली लहसुन
  11. 1हरी मिर्च
  12. 3/4 चम्मचजीरा
  13. आवश्यकतानुसार हींग
  14. 3-4 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धोकर कुकर में दाल, 5कटोरी पानी, हल्दी पाउडर, नमक,लाल मिर्च पाउडर लहसुन, हरी मिर्च कूट कर और आम को टुकड़ों टुकड़ों में काट कर चढ़ा दीजिये और 3-4सीटी होने के बाद गैस बन्द कर दें।

  2. 2

    आटा गूँथ लें और 10मिनट ढक कर रख दें।

  3. 3

    आटे से एक बड़ी सी रोटी बेल लें और एक छोटी कटोरी से छोटे-छोटे गोल काट लें और फूल के आकार में मोड दें।

  4. 4

    सारे आटे के फूल बना लेगें, कूकर खुल जाये तो दाल में आटे से बनाये हुये सारे फूल डाल देगें और कलछी से चला दें। जब ये पक जायेगे तो अपनें आप ऊपर आ जायेगें।

  5. 5

    एक पैन में घी गरम करें, कटा हुआ लहसुन, हरी मिर्च डाले, लहसुन थोड़ा पक जाये तब जीरा और हींग डाल कर दालटिक्की में छौंक लगा दें, गरमागरम ही चटनी और आचार के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Jaiswal
Alka Jaiswal @cook_21253365
पर

Similar Recipes