मैंगो रबड़ी आइसक्रीम (Mango rabdi ice-cream recipe in hindi)

Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 घन्टे
2-3 लोग
  1. 2आम
  2. 1 गिलास दूध
  3. 1/2 कटोरीक्रीम
  4. 1/2 छोटी चम्मचहरी इलायची पाउडर
  5. 1/2 कटोरीचीनी

कुकिंग निर्देश

7-8 घन्टे
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन मे एक गिलास दूध डालकर उसको हलकी आंच मे चलाते हुए पकाये. ज़ब दूध हल्का उबलने लगे तो इस मे क्रीम डाले और चलाते हुए 8-10 मिनट तक पकाये और अब इस मे चीनी और इलायची पाउडर डाले और गाढ़ा होने तक चलाते हुए पकाये. ज़ब दूध गाढ़ा हो जाये तो गैस बंद कर दे और ठंडा होने दे.

  2. 2

    ज़ब तक दूध ठंडा हो रहा है आम को धोकर साफ कर ले. अब चाकू की सहायता से इसकी गुठली निकाल ले. अब दूध को चेक करके आम के गुठली की जगह डाल दे. अब आम को पॉलीथिन मे लपेटकर गिलास मे सीधा रखके फ्रीजर मे 7-8 घन्टे के लिए जमने रख दे.

  3. 3

    7-8 घन्टे बाद आम को निकाल ले और पॉलीथिन से निकालकर इसका छिलका चाकू से छील ले और आम को गोल आकार मे काट ले. टूटी फ्रूटी से सजाकर सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Dev Chhetri
Pooja Dev Chhetri @cook_23766331
पर

Similar Recipes