मसाला तुवर दाल फ्राई बाटी

CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
मंदसौर
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
1_2 सर्विंग
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 2 चम्मचमोन के लिए तेल
  3. 1 कटोरीतुवर दाल
  4. 4गिलास पानी
  5. 1प्याज
  6. 1टमाटर
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. आवश्यकतानुसार राई, जीरा, लाल मिर्ची, हल्दी, नमक
  9. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा लेंगे उसमें नमक और तेल डालेंगे और पानी से आटा लगा लेंगे।

  2. 2

    फिर से बाटी को गोल कर कर रखें। फिर एतपिलले में पानी गर्म होने के लिए रखेंगे। इसमें गट्टे डालेंगे फिर अच्छे से उबलने देंगे। फिर पानी से निकाल लेंगे पक जाएंगे तो।

  3. 3

    फिर इसको गोल-गोल गड्ढे में काट लेंगे। फिर कढ़ाई में तेल चढ़ाएंगे फिर इसे दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लेंगे।

  4. 4

    तलमा बाटी को गोल्डन होने के बाद एक प्लेट में निकालेंगे।

  5. 5

    दाल बनाने के लिए सबसे पहले तुवर दाल को पका लेंगे फिर उसके बाद गैस पकड़ाई रखेंगे तेल राई जीरा डालेंगे टमाटर कोपकायेगगे मसाले डालकर पक आएंगे। फिर बगैर को करना डाल कर उबाल आने तक पकआएंगे

  6. 6

    तैयार दाल में प्याज और बाटी पर प्याज और नींबू के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes