मिक्स दाल और बाटी

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीमिक्स डाल
  2. अरहर दाल
  3. मूंग दाल
  4. चना दाल
  5. उड़द दाल
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचमिर्च
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  11. 1बड़ा प्याज़
  12. 2टमाटर
  13. 5-6हरी मिर्च
  14. कड़ी पत्ता
  15. थोडी सी हींग
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 500 ग्रामआटा
  18. 1/2 चम्मचअजवाइन
  19. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  20. 400गरम देसी घी
  21. 4 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मिक्स दाल को धो कर साफ़ कर ले।१५ मिनट तक पानी में भीगा दे।एफआर कुकर में ५कटोरी पानी डाले ।हल्दी नमक डाले और ४ सिटी लगाए।उसके बाद धीमी आंच पर पकने दें।

  2. 2

    तड़के के लिए कड़ाई में २ चम्मच तेल डाले गरम करे। हींग जीरा राई डाले। बारीक कटी प्याज डाले और भूनें।अब अदरक लहसुन पेस्ट डाले भूनें और बारीक कटी मिर्च और टमाटर डाले। टमाटर गलने तक पकाए फिर लाल मिर्च पाउडर डाले।अब डाल कड़ाई में दाल दे दो मिनट तक पकाएं।

  3. 3

    बाटी के लिए आटे में नमक और बेकिंग सोडा डाले।दो चम्मच तेल डाले। सख्त आटा गूंथ लें।१५ मिनट तक रखे। फिर एक आकार की लोई बना ले। कुकर को गेस पर गरम करे अब बाटी को थोडी थोड़ी दूरी पर रखे। ढक दें धीमी आंच पर पकने दें।कुछ देर बाद पलट दे फिर ढक कर पकने दें। बाटी सिक कर फट जाएगी

  4. 4

    जब बाटी सिक जाए उसे देसी घी में डाल दे।कुछ देर तक रखे। फिर निकाल ले

  5. 5

    दाल बाटी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes