बेसन के गट्टे

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#rasoi
#bsc
Week4
बेसन के गट्टे की सब्जी राजस्थान की स्पेशल डिश है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे गरम-गरम चपाती या चावल के साथ भी खाया जाता है।

बेसन के गट्टे

#rasoi
#bsc
Week4
बेसन के गट्टे की सब्जी राजस्थान की स्पेशल डिश है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसे गरम-गरम चपाती या चावल के साथ भी खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

ok
4-5 लोग
  1. 1 कपचम्मच बेसन
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1/4 चम्मचहल्दी
  4. 1/2सौंफ
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 2-3 चम्मचदही
  7. 1-2 चम्मचतेल
  8. 1 चुटकीखाने का सोडा
  9. ग्रेवी के लिए------
  10. 3-4छोटे चम्मच तेल
  11. 1/2 कटोरीखट्टा दही
  12. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  13. 1 छोटी चम्मचअदरक कद्दूकस की हुई
  14. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  15. 2लौंग
  16. 4-5काली मिर्च
  17. 1काली मोटी इलायची
  18. 2तेजपत्ता
  19. 1 चम्मचनमक
  20. 3/4 चम्मचहल्दी
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 3/4 चम्मचराई
  24. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  25. चुटकीभर हींग, 8-10 करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

ok
  1. 1

    बेसन में नमक, हल्दी, सौंफ, लाल मिर्च पाउडर,तेल, दही और चुटकी भर सोडा डालकर अच्छी तरह से हाथों से मिक्स कीजिए और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर नरम आटा गूंद लीजिए। हाथों पर थोड़ी सी चिकनाई लगाकर आटे के छोटे-छोटे टुकड़े कीजिए और हाथों से फैलाते हुए लंबा कर लीजिए,जैसा कि चित्र में है।

  2. 2

    एक पैर में आवश्यकतानुसार पानी डालकर उबाल लीजिए। अब इसमें बेसन के बने हुए रोल डाल दीजिए एक उबाल आने पर गैस धीमी कर दीजिए।कुछ ही समय बाद ये हल्के होकर ऊपर आ जाएंगे। 8-10 मिनट पकाएं और ढक्कन लगाकर रख दीजिए।

  3. 3

    किसी खुले बर्तन में निकाल लीजिए और पानी अलग कर लीजिए। गट्टे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।एक प्याज को बारीक -बारीक काट लीजिए। अदरक को कद्दूकस कर लीजिए। लहसुन का पेस्ट बना लीजिए। एक कटोरी में दही को चम्मच की सहायता से मिक्स कीजिए ।उसमें लहसन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, नमक और धनिया पाउडर डालकर मिक्स कीजिए।

  4. 4

    एक पैन में तेल गर्म कीजिए उसमें हींग,राई और कड़ी पत्ता डालें। एक तेजपत्ता, इलायची, लौंग और काली मिर्च डालकर कुछ सेकेंड के लिए भूनें। कद्दूकस की हुई अदरक डालकर हिलाएं।अब इसमें प्याज डालकर 2 से 3 मिनट तक पकाएं। गैस को धीमी करके दही वाली ग्रेवी इसमें डालिए। 5-7 मिनट तक ग्रेवी को पकाएं ।

  5. 5

    जब ग्रेवी अच्छी तरह से पक जाए और पैन के किनारे पर इसकी चिकनाई आ जाए तब इसमें गट्टे डालकर 5 से 7 मिनट तक पकाएं।

  6. 6

    अब इसमें जो हमने गट्टे का उबला हुआ पानी अलग रखा था वह इसमें डाल दीजिए और एक बार चमचे की सहायता से हिलाएं। गैस धीमी कर के आधा ढक कर गट्टे को 8 से 10 मिनट तक पकने दीजिये। गट्टे नरम होने पर इसमें गरम मसाला और धनिया पत्ती डालकर गरम-गरम चपाती या चावल के साथ सर्व कीजिए।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes