शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 1/4 कप गाजर कटे हुए
  3. 1/4 कपमटर
  4. 1/4 कपबीन्स
  5. 2-3लौंग
  6. 1-2तज का टुकड़ा
  7. 1-2तज पत्ते
  8. 4-5काजू
  9. 4-5किशमिश
  10. 2 चम्मचघी
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को पानी से धोकर पका लें।अब मटर, गाजर,बीन्स को भी ब्लांच कर ले।

  2. 2

    अब कढाई में घी डालकर गैस पर गर्म करने रखे।घी गरम होने पर उसमे लौंग, तज का टुकड़ा,तज पत्ते डाले।फिर काजू डालकर मिलाये।1से 2 सेकंड होने दे।अब मटर,बीन्स,गाजर डालकर मिलाये।

  3. 3

    अब चावल डालकर मिलाये।अब नमक डालें।अब सभी को बराबर से मिलाये।अब बाउल में डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes