आलू गोभी पुलाव (Aloo gobhi pulav recipe in hindi)

 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपपके हुए चावल
  2. 1 कपफूलगोभी कटी हुई
  3. 2आलू मध्यम टुकड़ो मे कटे हुए
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  6. 5-6लहसुन की कलिया
  7. 1गाजर मध्यम टुकड़ो मे कटा हुआ
  8. 1प्याज
  9. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 टेबल स्पूनपाव भाजी मसाला
  12. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  13. 3 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गोभी, आलू और गाजर का मध्यम टुकड़ों मे काट कर रख ले।

  2. 2

    टमाटर, अदरक औरलहसुन का पेस्ट बना ले।

  3. 3

    एक कड़ाई मे तेल डाले और कटा प्याज़ डाले और 2-3 मिनट पकाए।फिर अल्लो, गोभी और गाजर के टुकडे डाले और तेज आच पर 5 मिनट पकाए।

  4. 4

    अब इसमे टमाटर का पेस्ट डाले और नमक,लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला, हल्दी पाउडर डाले और ढक कर धीमी आच पर पकाए जब तक आलू नरम नही हो जाते।

  5. 5

    अब इसमे पकाए चावल डाले और अच्छे से मिक्स कर ले।पापड़ के साथ सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978
पर

Similar Recipes