सूजी मोमोज (Suji momos recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचतेल
  4. आवश्यकता अनुसारगुनगुना पानी
  5. भरावन के लिए -
  6. 2गाजर कसी हुई
  7. 1शिमला मिर्च कसी हुई
  8. 1/2 कपकसा हुआ फूलगोभी
  9. 1/2 कपकसा हुआ बंद गोभी
  10. 1/2 कपपनीर कसा हुआ
  11. 1हरी मिर्च कटी हुई
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में नमक, तेल मिलाकर गुनगुने पानी से मुलायम आटा गूंधते है और 10मिनट के लिए सेट होने रख दें. 10मिनट बाद फिर आटा गूँद लें। भरावन के लिए सभी सब्जियाँ मिला लें, इसमें कली मिर्च और हल्का नमक मिलाएं। मैंने फिलिंग में कच्ची सब्जियाँ उपयोग में ली हैं आप इन्हें पका भी सकते हैं।

  2. 2

    अब सूजी डो से छोटी बॉल्स बनाकर छोटी पूरी बेल लें और हर पूरी पर थोड़ी फिलिंग रखकर इन्हें इच्छानुसार मोमो का रूप दें।

  3. 3

    स्टीमर में पानी उबालें और मोमो प्लेट में मोमोस रखकर 10-10मिनट के लिए स्टीम कर लें ओर घर की बनी मोमो चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes