सूजी का हलवा (Suji ka halwa recipe in Hindi)

Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
४-५ सदस्य
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 2 टेबल स्पूनदेसी घी
  3. 2 कटोरीचीनी
  4. 1 छोटी कटोरी कद्दूकस किया हुआ नारियल
  5. 10बादाम बारीक कटे हुए
  6. 8-10काजू के टुकड़े
  7. 15-20किशमिश
  8. 2इलायची बारीक पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई को गैस पर रखें। अब उसमें घी एवं सूजी को डालकर मध्यम आंच पर हल्का भूरा होने तक भूने।

  2. 2

    भूनने के समय आंच मध्यम होनी चाहिए। जब सूची अच्छे से भून जाए तब उसमें ४ कटोरी पानी डालें। आंच तेज कर दें।

  3. 3

    सूजी को अच्छे से पानी में घूलने दें। जब सूजी अच्छे से पानी में मिल जाए तब उसमें चीनी डालें।

  4. 4

    चीनी डालने के बाद उसे 3_ 4 मिनट तक अच्छे से पकाएं। जब यह गाड़ी हो जाए तब इसमें सारी कटी हुई मेवा डालें।

  5. 5

    अच्छे से मिलाने के बाद गैस बंद कर दें अब इसमें पिसी हुई इलायची डालें।

  6. 6

    लीजिए गरमा गरम बढ़िया स्वादिष्ट सूजी का हलवा तैयार है अच्छे से इसको गार्निश करके सर्व करें।

  7. 7

    सूजी का हलवा बच्चों पढ़ो बुजुर्गों सबको बहुत पसंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322
पर

Similar Recipes