बेसन के गट्टे की सब्जी (Besan ke gatte ki sabzi recipe in hindi)

अंजना शर्मा
अंजना शर्मा @cook_22519082
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरी बेसन
  2. 2 चम्मचदही
  3. 1प्याज़
  4. 2टमाटर
  5. 1हरी धनिया मिर्च
  6. आवश्यकता अनुसारसरसो, जीरा, हल्दी, नामक
  7. 100 मिली तेल

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले बेसन के गतटेबबनाने के लिए, बेसन म दही नामक जीरा हल्दी धनियाएक चम्मच तेल,सबको मिलाकर कड़ा आटा गूंथ लें,

  2. 2

    आवर अच्चे से सबको मिलाकर गट्टा बना ले,लम्बी शेप म बनाये,आवर कढ़ाई म एक गिलास पानी डालकर उबाले, आवर उबलते पानी म बनाये गट्टे डाले

  3. 3

    आवर 10 मिनिट धीमी आंच म उबले,आवर निकलजर थीदा ठंडा कर फिर काट ले आवर तेल में फ्राई करें,गुलाबी होने तक,आवर निकल ले,

  4. 4

    प्याज़ टमाटर की ग्रेवी बनाये आवर जुसमे थीदा दही डाले, पानी डालकर पकये, आवर गट्टे को मिलाकर 5 मिनिट ढक दे,जिससे दोनो अचे से मिक्स हो जाये

  5. 5

    आवर हरी धनिया डालकर गर्म गर्म सर्व करें ये बहुत यउम्मी टेस्टी,आवर घरेलू बहुत अच्छी सब्जी है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
अंजना शर्मा
पर

Similar Recipes