बिहारी चिकन (Bihari chicken recipe in Hindi)

Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
  1. 1 किलोचिकन
  2. 500 ग्रामप्याज
  3. 25 ग्रामलहसुन
  4. 1 इंचअदरक
  5. 3 चम्मचसाबुत जीरा
  6. 1 चम्मचधनिया
  7. 4-5लौंग
  8. 4-5इलाइची
  9. 1 इंचदालचीनी
  10. 1बड़ी इलायची
  11. 8-10गोल मरीच
  12. 5-6साबुत लाल मिर्च
  13. 1जावित्री
  14. 1/4जायफल
  15. 1 चम्मचसिया जीरा
  16. 2 चम्मचचिकन मसाला
  17. 3-4तेजपत्ता
  18. 1 बड़ा चम्मचहल्दी
  19. स्वादनुसार नमक
  20. आवश्यकता अनुसार सरसो तेल
  21. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    चिकन को अच्छे से साफ कर ले, मिक्सी मे 2 चम्मच जीरा,सिया जीरा,धनिया,1/2 इंच दालचीनी तोड़ के,4 लाल मिर्च, गोलमरीच, अदरक,जावित्री,जायफल,लौंग,लहसुन, बड़ीइलायची, 3 छोटीइलायची डाल कर पीस ले पानी मिलते जाए और अच्छे से पीस ले ! प्याज लम्बे थोड़े मोटे मे कटे !

  2. 2

    एक कड़ाही गरम कर ले तेल डाले जब तेल गरम हो जाए तब तेजपत्ता, लाल मिर्च, दालचीनी, इलाइची, जीरा का तड़का लगाए, फिर प्याज़ डाल कर नमक डाले और भुने धीमे फ्लेम पर ढक -ढक कर, प्याज लाल और गलने तक भुने फिर चिकन डाल कर 5-6 मिनट भुने उसमे हल्दी डाले और ढक-ढक कर चलाए जब चिकन थोड़ा लाल हो जाए तब मसाला डाल कर भुने, मसाला भुनने के बीच मे चिकन मसाला डाले और अच्छे से भुने !

  3. 3

    मसाला जब तेल छोड़े तब पानी डाले और ढक कर छोड़ दे उबलने के लिए चिकन अच्छे से उबलने लगे तब गैस बंद कर दीजिये ! बिहारी चिकन तैयार है !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Roy
Mamta Roy @Mamta_Food2822
पर

Similar Recipes