शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कप बेसन
  2. 1/4 कपचीनी
  3. 1/2 कप पानी
  4. 3/4 छोटा चम्मचटाटरि
  5. 1/2छोटा चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  6. थोड़ी सी हींग
  7. 5 ग्रामईनो
  8. तड़के के लिए
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1 छोटा चम्मचराइ
  11. 7-8कडी पत्ते
  12. 4हरी मिर्च
  13. 2 चम्मचचीनी
  14. 1/2निबु
  15. 2 छोटा चम्मचहरा धनिया
  16. 2 छोटा चम्मचनारियल सूखा या ताजा

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    बेसन,चिनि और टाटरि के मिश्रण को पहले एक बाउल मे निकाले साथ मे नमक हल्दी पाउडर एड करे एक मिनट करे अब पानी डाले और एक मिनट तक चलाए ताकि उसमे घुटली न पड़े

  2. 2

    अब उस्मे ईनो एड करे ओर साथी मे 1tsp तेल एड करे जब तक बेटेर एक्स स्मूथ ना जो जाये तब तक

  3. 3

    एक कुकर स्टैंड पे रखे थोड़ा सा पानी डाले और गरम होने दे कुकर के डब्बे को अच्छे से तेल लगाके रखे अब उसमे तैयार किया हुआ बैटर एड करे ड्ब्बा आधा ही भरे ओर अच्छे से टेप करे ताकि उसमे बबल्स ना आये

  4. 4

    अब डब्बे को कुकर मे रखे ओर कुकर कि सिटि निकल दे उपर दे ऐसि कटोरि रखेदे एस्को 15 मिनिट तक स्टीम होने दे अब गेस बंद करे

  5. 5

    कुकर दे निकाल दे पे ठंडा होने दे पे उसको उनमोलड करे

  6. 6

    अब ढोकले के टुकड़े करे चाक़ू की मदत से।

  7. 7

    एक तड़के पेन मे तेल गरम करे राइ एड करे करी पत्ते हरी मिर्च एड करे साथ मेचीनी और निबु एड करे आधि कटोरि पानी भिन्न एड करे तक तैयार हे

  8. 8

    अब ये तड़के को खमन के उपेर लगा दे सारे खमन पर फ़ेला दे तक सभी जगह तड़के का टेस्ट आये

  9. 9

    तैयार हे आप का नायलोन खमन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Flora's Kitchen
Flora's Kitchen @cook_7426827
पर
Vadodara
from my CASA to yours
और पढ़ें

Similar Recipes