अदरक लहसुन वाला कैरी का अचार (Adrak lahsun wala keri ka achar recipe in hindi)

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

अदरक लहसुन वाला कैरी का अचार (हैदराबादी अचार)
यह अचार थोड़ा सा तीखा होता है... पर बहुत टेस्टी लगता है... आप इस फीकी दाल चावल के साथ खा सकते हैं... या कोई भी पराठे के साथ..... यह अचार साल भर खराब नहीं होता है.... #subz

अदरक लहसुन वाला कैरी का अचार (Adrak lahsun wala keri ka achar recipe in hindi)

अदरक लहसुन वाला कैरी का अचार (हैदराबादी अचार)
यह अचार थोड़ा सा तीखा होता है... पर बहुत टेस्टी लगता है... आप इस फीकी दाल चावल के साथ खा सकते हैं... या कोई भी पराठे के साथ..... यह अचार साल भर खराब नहीं होता है.... #subz

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
40 सर्विंग
  1. 1 किलो कैरी
  2. 500 ग्राम अदरक लहसुन पेस्ट
  3. 5-6 बडे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 3 बड़े चम्मचनमक
  6. 2 चम्मचपीली राई (सरसो)
  7. 2 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचमेथी दाना
  9. 4 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    कैरी को टुकड़ों में काट कर ले.पानी से अच्छी तरह से धोकर 3 से 4 घंटे के लिए धूप में सूखा दो.
    सूखने के बाद किसी बर्तन में कैरी डालें. 8-10 सूखी लाल मिर्च डालें,10-15 लहसुन की कलियां डाले.

  2. 2

    कैरी मे हल्दी, नमक, लाल मिर्च पाउडर डाले.

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें मेथी दाना, जीरा, हींग, राई, अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दे. थोड़ा सा ठंडा हो जाए तो आप इसे कह कैरी में डाल दे और अच्छी तरह से मिक्स करें.

  4. 4

    आप इसे साल भर तक रख कर खा सकते हैं.

  5. 5

    साफ भरनी में भरकर रख दीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes