स्पाइसी पनीर काजू मसाला (Spicy Paneer Kaju Masala Recipe in Hind

shweta naithani
shweta naithani @cook_21966980
मुंबई
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 50 ग्रामकाजू
  3. 1/2 कपघी
  4. 1प्याज़
  5. 3ब्लांच टमाटर
  6. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पावडर
  9. 1/2देगी मिर्ची
  10. 1 चम्मचतीखी मिर्ची
  11. 1 चम्मचशहद
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    टमाटर को ब्लांच करके प्यूरी बना ले और प्याज़ मोटा काट के अदरक लहसुन के पेस्ट या अक्खे टुकड़े के साथ भून ले

  2. 2

    एक तरफ अब ये ताला हुआ प्याज़ पीश ले और कड़ाई मैं घी डालके गर्म करे उसमे सबसे पहले तेज़ पत्ता फिर अदरक लहसुन पेस्ट डाले और फिर प्याज़ की पीसी प्यूरी डाले फिर भून जाने पे ब्लांच टमाटर की प्यूरी डालके भुने

  3. 3

    अब प्याज़ भून जाने पे और टमाटर प्यूरी के घी छोड़ने के बाद मसाले डालें जिसमे कसूरी माथि ड्राई रोस्टर कर पीश के डाले

  4. 4

    अब मसाले मिलाने के बाद काजू का पेस्ट डाले याद रहे काजू को भीगा के रखना है और मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब ग्रेवी को पकाये और पनीर मिक्स करें थोड़ी ददेर पकने के बाद गैस बंद कर दे और नान के साथ खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shweta naithani
shweta naithani @cook_21966980
पर
मुंबई

Similar Recipes