सैंडविच ढोकला (Sandwich dhokla recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#jmc
#week3
# ढोकला गुजरात साइड का पापूलर स्नैकस है ……… तो आज मैंने बनाये हरी चटनी से सैंडविच ढोकला खटा मिठा और चटपटा स्वादा वाला

सैंडविच ढोकला (Sandwich dhokla recipe in hindi)

#jmc
#week3
# ढोकला गुजरात साइड का पापूलर स्नैकस है ……… तो आज मैंने बनाये हरी चटनी से सैंडविच ढोकला खटा मिठा और चटपटा स्वादा वाला

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 minutes
3-4 सर्विंग
  1. 2 कप सूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 कप पानी
  4. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचईनो सालट
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचपीसी हुई चीनी
  9. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  10. तड़का के लिए
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचराई दाना
  13. 1/2 चम्मचहींग
  14. 1 चम्मचचीनी
  15. 1नींबू का रस
  16. 1 चम्मचदेगी लाल मिर्च का पाउडर
  17. 4-5हरी मिर्च
  18. 4-5करी पत्ता
  19. हरी चटनी के लिए
  20. 100 ग्राम हरी धनिया पत्ता
  21. 4-5हरी मिर्च और करी पत्ता
  22. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  23. 2-3 कली लहसुन की (आपशनल)
  24. 2 चम्मचरोसटेड मूंगफली के दाने
  25. 2 चम्मचनारियल का चूरा
  26. 1/2 चम्मचजीरा
  27. 2 चम्मचदही
  28. 2-3आईस क्यूब

कुकिंग निर्देश

45 minutes
  1. 1

    सूजी में दही और हल्दी पाउडर मिला लें और स्वादानुसार नमक, चीनी, मिला कर २० मिनटस ढँक कर रखे

  2. 2

    उसके बाद ईनो पाउडर और १- चम्मचपानी ज़रूरत के मुताबिक़ मिला लें और किनारे वाली थाली को तेल से चीकनी करके ढोकला बैटर का आधा भाग डालकर

  3. 3

    (कडाही में २- गिलास पानी गरम करके स्टील का स्टैंड रखे) स्टीम में पका लें इसी तरह से शेम साईज़ में दो ढोकला की प्लेट स्टीम करके तैयार कर लें

  4. 4

    तैयार ढोकला के ऊपर हरी चटनी लगा कर सैंडविच तैयार कर लें

  5. 5

    ढोकला के तड़के के लिए कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग और राई दाना, करी पत्ता, हरी मिर्च, देगी लाल मिर्च का पाउडर मिला लें २- चम्मचपानी और नींबू का रस और चीनी मिला कर ढोकला के ऊपर लगा दे

  6. 6

    तैयार सैंडविच ढोकला को चौकोर पिस में काट कर सरवींग प्लेट में निकाल कर हरी चटनी के साथ सर्व करें

  7. 7

    नोट ः चटनी के लिए मिकसी जार में रोसटेड छीली हुई मूंगफली, नारियल का चूरा, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, धनिया पत्ता, करी पत्ता,और दही मिला कर थिक चटनी बना लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes