पुदीना पुलाव (Pudina Pulao recipe in Hinid

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनिट
२-३ लोगों के लिए
  1. 2 कप चावल
  2. 2 चम्मच तेल
  3. 1तेजपान
  4. 1/2 छोटी चम्मच ज़ीरा
  5. 7-8काजू
  6. 1टुकड़ा दाल चीनी का
  7. 2लौंग
  8. 2हरी इलायची
  9. 3-4काली मिर्च
  10. 1प्याज़
  11. 1गाजर
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1/4कप बीइस
  14. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मच पुलाव मसाला
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  18. 1/2 कप पुदीना
  19. 1/4 कप हरा धनिया
  20. 1हरी मिर्च
  21. 1/2टुकड़ा अदरक
  22. 2 बड़े चम्मच कोकोनट पाउडर

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनिट
  1. 1

    पुदीना, हरा धनिया, अदरक, हरी मिर्च, १/२ प्याज़ व कोकोनट पाउडर एक मिक्सर जार में डालकर पीस लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें । उसमें सारे खड़े मसाले डालें, और काजू डालें ।

  3. 3

    अब सारी सब्ज़ीयॉ मिलाए। पुदीना का पेस्ट मिलाए।

  4. 4

    अब सारे मसाले व चावल डालें । और नाप का पानी डालकर २०-२५ मिनिट तक होने दें ।

  5. 5

    तैयार हैं, पुदीना पुलाव । रायते के साथ गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

Similar Recipes