तवा सब्ज़ी (Tawa Sabji recipe in Hindi)

Ela Grover
Ela Grover @cook_iluilug

#Subz

इस रेसिपी को बनाने मे बहुत कम टाइम लगता है। किसी पार्टी में बनाने पर मेहमानों को विभिन्न प्रकार की सब्ज़ियों में से अपनी मन पसंद सब्ज़ी चुनने का मौक़ा दे कर प्रसन्न किया जा सकता है ।

तवा सब्ज़ी (Tawa Sabji recipe in Hindi)

#Subz

इस रेसिपी को बनाने मे बहुत कम टाइम लगता है। किसी पार्टी में बनाने पर मेहमानों को विभिन्न प्रकार की सब्ज़ियों में से अपनी मन पसंद सब्ज़ी चुनने का मौक़ा दे कर प्रसन्न किया जा सकता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 2बैंगन
  2. 2करेले
  3. 4 टिंडे
  4. 2 परवल
  5. 15-20भिंडी
  6. 2 प्याज़
  7. मसाले की सामग्री
  8. 2टमाटर
  9. 1 इंच अदरक
  10. 2 हरी मिर्च
  11. 1 छोटा चम्मच नमक
  12. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च
  13. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1/2 छोटा चम्मच ज़ीरा पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मच सौंफ पाउडर
  16. 1/2 छोटा चम्मच मेथी पाउडर
  17. 1 चुटकी हींग
  18. 2 चम्मच तेल
  19. 1 चम्मच चाट मसाला
  20. अवसक्ता अनुसार तलने के लिये तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब्ज़ी को धो लें। करेले को छील के चीरा लगा कर नमक डाल कर रख दें।टिंडें परवल व प्याज़ को छील कर चीरा लगाएँ। भिंडी व बैंगन में भी चीरा लगाएँ।अब तेल गर्म करें व इन सब्ज़ियों को नरम होने तक तल लें । थोड़ा ठंडा होने पर नमक मिर्च लगा दें।

  2. 2

    टमाटर अदरक व हरी मिर्च को धो कर पीस लें।तेल गर्म करें व हींग डालें, अब टमाटर का पेस्ट डालें।

  3. 3

    अब इसमें नमक व चाट मसाला छोड़ कर बाक़ी सभी मसाले मिला कर भूंने, जब तक तेल ना छूटने लगे । अब इसमें नमक व आधा कप पानी मिला कर उबाल लें।

  4. 4

    तवा गर्म करें व चारों तरफ़ सब्ज़ीयां सजा लें व बीच में मसाला रखें । अब पसंद की सब्ज़ी को मसाले में मिला कर चाट मसाला छिड़क कर रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ela Grover
Ela Grover @cook_iluilug
पर

Similar Recipes