दिल्ली के छोले भटूरे (Delhi ke chole bhature recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal

#chatori
बारिश का मौसम और नाश्ते में छोले भटूरे का स्वाद मिल जाए तो दिन बन जाए। तो चलो बनाते हैं दिल्ली के पंजाबी छोले भटूरे...बल्ले - बल्ले

दिल्ली के छोले भटूरे (Delhi ke chole bhature recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#chatori
बारिश का मौसम और नाश्ते में छोले भटूरे का स्वाद मिल जाए तो दिन बन जाए। तो चलो बनाते हैं दिल्ली के पंजाबी छोले भटूरे...बल्ले - बल्ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. भटूरे के लिए सामग्री
  2. 2 कपमैदा
  3. 1 कपदही
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 2 चम्मचमलाई/तेल
  7. 1 छोटा चम्मच सोडा
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. छोले के लिए सामग्री
  10. 250 ग्राम काबुली चना (1/2 छोटा चम्मच सोडा डालकर रात भर भीगा दे)
  11. 2+2इलायची, लौंग
  12. 4-5 tbspतेल
  13. 1 छोटा चम्मच जीरा
  14. 1-2 छोटा चम्मचहींग
  15. 2-3तेजपत्ता
  16. 1-2 tbspअदरक, लहसुन (ऑप्शनल) पेस्ट
  17. 2-3लाल मिर्च
  18. 2प्याज बारीक कटी
  19. 2टमाटर का पेस्ट
  20. स्वादानुसारनमक, मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर
  21. 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  22. 2-3 छोटा चम्मच छोले मसाला
  23. 1/2नींबू या 2-3 छोटा चम्मच इमली का रस
  24. 1 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भटूरे:--- तेल और मैदा छोड़कर सारी सामग्री दही में मिला लेंगे।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा करके दही मैदा में मिलाते जाएंगे और मैदा गूंधते जाएंगे। जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी भी मिलाएंगे और थोड़ा सॉफ्ट आटा गूंध लेंगे।

  3. 3

    अब आटे को किसी बर्तन में ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ देंगे।

  4. 4

    अब एक कड़ाही में भटूरे तलनेक लिए तेल गरम करेगे। और आटे कि लोइयां बनाकर पूरी के जैसे बेल कर उसे कड़ाही में तल लेंगे और तैयार हैं आपके भटूरे।

  5. 5

    छोले :--- एक प्रेशर कुकर में 6 कप पानी और रात भर भीगा हुआ चना,नमक,लौंग,इलायची डालकर चना उबाल लेंगे।एक सिटी बजने के बाद 15 मिनट के लिए गैस लो कर देंगे। अब गैस बंद करके कुकर को अपने आप खुलने देंगे।

  6. 6

    तब तक एक कड़ाही में तेल डालकर गरम करेंगे। जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें जीरा,तेजपत्ता,हींग,हरी मिर्च डालकर बारीक कटा प्याज़ और अदरक और लहसुन का पेस्ट डालेंगे।

  7. 7

    जब प्याज़ भूरा हो जाए तो इसमें सारे मसाले डालकर थोड़ा चलाकर इसमें टमाटर का पेस्ट डालेंगे। इसे तब तक भूनेंगे जब तक मसाले से तेल अलग ना हो जाए।

  8. 8

    अब इसमें उबला हुए चना पानी सहित डालकर 15 मिनट ढककर धीमी आंच पर पकने देंगे। इससे छोले में सारे मसाले का फ्लेवर अच्छे से घुल जाएगा।

  9. 9

    अब छोले के ऊपर कसूरी मेथी और अदरक के लच्छे डालकर सर्व करें आपके मजेदार, चटपटे छोले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes