छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#str #kc2021 यह एक स्ट्रीट फूड के रूप में बहुत प्रसिद्ध है । छोले भटूरे मेरी पसन्दीदा व्यंजन है और यह खास मोके पर अक्सर बनाती है यह कभी कभी हफ्ते के आखिरी दिन में क्योंकि घर सब लौंग घर पर ही होते है
छोले भटूरे पंजाबी स्ट्रीट फूड में बहुत प्रचलित है। और आजकल हर घर में पसन्द किये जाते हैं जो निश्चित रूप से दिल्ली की और बाकी भी कई शहरों में सड़कों पर स्ट्रीट फूड के रूप में स्वाद फैला रहा है।

छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

#str #kc2021 यह एक स्ट्रीट फूड के रूप में बहुत प्रसिद्ध है । छोले भटूरे मेरी पसन्दीदा व्यंजन है और यह खास मोके पर अक्सर बनाती है यह कभी कभी हफ्ते के आखिरी दिन में क्योंकि घर सब लौंग घर पर ही होते है
छोले भटूरे पंजाबी स्ट्रीट फूड में बहुत प्रचलित है। और आजकल हर घर में पसन्द किये जाते हैं जो निश्चित रूप से दिल्ली की और बाकी भी कई शहरों में सड़कों पर स्ट्रीट फूड के रूप में स्वाद फैला रहा है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 से डेड़ घंटा
6 से 7 सर्विंग
  1. सामाग्री :
  2. 500 ग्राम काबुली चना
  3. 1 इंचदालचीनी
  4. 1तेज पत्ता
  5. 2बड़ी इलायची
  6. 4लौंग
  7. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  8. 3 कपपानी
  9. करी बनाने के लिये :
  10. 3-4 चम्मच तेल
  11. 2 बड़े चम्मचचना मसाला
  12. 1तेज पत्ता
  13. 1 कपप्याज छोटा कटा
  14. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  15. 2-3मिर्च लम्बी कटी हुई
  16. 4-5टमाटर
  17. 1इंच अदरक पिसा हुआ
  18. स्वादनुसारनमक
  19. 1छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  21. 1 चम्मचचम्मचमसाला
  22. 2 चम्मचहरा धनिया कटा
  23. 1 चम्मचअदरक के लच्छे
  24. 1 बड़ा चम्मचघी
  25. 1छोटा चम्मचलाल मिर्च
  26. 1/2 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  27. भटूरे के लिये:
  28. 500 ग्राममैदा -
  29. 1/2 कपसूजी
  30. 1/2 कपदही -
  31. 1 1/2 चम्मचचीनी -
  32. स्वादअनुसारनमक
  33. 200मिली सोडा वॉटर (रूम टेम्परेचर पर रखा हुआ)
  34. 2 चम्मचघी -
  35. आवश्यकतानुसार पानी
  36. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 से डेड़ घंटा
  1. 1

    तरीका
    1. सबसे पहले प्रेशर पैन में 5 से 6 घंटे भीगे छोले डालें और उसमें नमक, बड़ी, लौंग और दालचीनी का एक छोटा टुकड़ा डाल कर उबालने के लिये रखें और 7 से 8 सीटी लगायें।
    एक बड़ी कढ़ाई या पैन में तेल गरम करें और तेज पत्ता को भूनें फिर प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूने और 1 या 2 मिर्च लम्बी कटी डालें । और कटा या पिसा टमाटर और अदरक भी डालें और भूनें ।

  2. 2

    अब छोले मसाला और बाकी मसाले भी डालें
    और धीमी आंच पर मसाले को तब तक भूनें जब तक कि मसाला सुगंधित न हो जाए और तेल अलग होने तक पकाएं ।. अब उबले हुए चने और नमक डाल दें आंच को तेज करें और इसे 15 मिनट तक पकने दें ।

  3. 3

    अब इसमें 1 छोटा चम्मचअमचूर्ण पाउडर और भुना जीरा डालकर मिक्स करें ।(भुना जीरा डालने से इसका रंग काला भी होता है और स्वाद भी दुगुना हो जाता है।) और 1 मिनट के और पकायें और गैस बन्द करदें। अब इसमें लम्बी कटी हरी मिर्च अदरक के लच्छे और हरा धनिया डाल कर सर्व करने के लिये तैयार करें।

  4. 4

    तरीका:. सभी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह से गूंद लें। मैदा, सूजी,, चीनी, अच्छी तरह मिलाएँ।. अब इसमें धीरे-धीरे दही डालें और अच्छी तरह मिला लें। फिर थोड़ा सोडा डालकर आटा गूंद लें।
    और आटे को 30 मिनट के लिए सेट होने के लिये रख दें।

  5. 5

    फिर आटे में 1 चम्मच तेल डालकर 2 से 3 मिनिट तक गूंद लीजिए.
    अब इस आटे से लोई बना लीजिये. फिर इसे बेलन की सहायता से बेल लें। फिर थोड़ा सा हाथ बढ़ा लें।

  6. 6

    तेज गरम तेल में डीप फ्राई करें। आपका भटूरा तैयार है.. छोले के साथ गरमागरम परोसें। साथ में मैने आलू फ्राई करके आचारी आलू और सलाद भी सर्व किया है।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes