चिकन काठी रोल (Chicken kathi roll recipe in Hindi)

Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477

काठी जंक्शन के काठी रोल का टेस्ट अब घर में.... #VN #Child

चिकन काठी रोल (Chicken kathi roll recipe in Hindi)

1 कमेंट

काठी जंक्शन के काठी रोल का टेस्ट अब घर में.... #VN #Child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
  1. 250 ग्राम बोनलेस चिकन (टिक्का)
  2. 1बडा़ प्याज़
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मचलहसुन
  5. 1 छोटा टुकड़ा अदरक
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च
  10. 2 चम्मचताजा दही
  11. 1 चम्मचमक्खन
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1 कटोरीआटा या मैदा
  14. 2अंडे

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    चिकन टिक्का को पहले अच्छी तरह धो कर नमक डालकर १० मिनट उबाल ले।

  2. 2

    अब एक तरफ गैस पर कढ़ाई मे एक बडा़ चम्मच तेल डालकर रखे प्याज, अदरक, लहसुन एक साथ पीस कर भूरा होने तक भूने अब हल्दी, धनिया, नमक स्वाद अनुसार डालकर थोड़ा पानी डाल कर अच्छी तरह से मिलाये और ढक दे।

  3. 3

    टिक्का के पक जाने पर उसी मसाले मे पानी को छोड़ कर टिक्का डाल दे अब दही, काली मिर्च, गरम मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाये और मक्खन डाले ।

  4. 4

    आटा या मैदा को हल्का नमक डालकर गूंदे १० मिनट रेस्ट के लिए रख दे। १अंडा ले नमक, काली मिर्च, हरी धनिया, हरी मिर्च डालकर अच्छे से फेटे । गैस पर तवा रखकर गरम करे ।अब एक रोटी का आटा लेकर रोटी की तरह बेल ले तवे पर डाले एक तरफ पक जाने पर अंडे के घोल को डाले थोड़ा घी डालकर दोनो तरफ पकाये ।

  5. 5

    ऑमलेट रोटी को प्लेट मे रखे ।उसमे हरी चटनी लगाकर टिक्का बीच मे रखे ऊपर प्याज़ लगाकर चाट मसाला डालकर रोल बनाये और प्याज, हरी चटनी के साथ सर्व करे।

  6. 6

    अगर आपके पास बचे हुए चावल हो तो आप टिक्का में चावल भी मिला सकते है । तो लीजिये गरमा गरम टिक्का राइस भी तैयार है । प्याज़ और चटनी के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Purnima Bhatia
Purnima Bhatia @cook_24512477
पर

Similar Recipes