गुजराती हांडवो (Gujarati handvo recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow

#eboo2020
#state7

यह गुजरात की ट्रेडीशनल डिश है इसे मैंने दाल, चावल, लौकी, व दही से बनाया है ।वैसे इसमें कोई भी सब्जी एड कर सकते हैं यह बनाने मे आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट हैं ।

गुजराती हांडवो (Gujarati handvo recipe in Hindi)

#eboo2020
#state7

यह गुजरात की ट्रेडीशनल डिश है इसे मैंने दाल, चावल, लौकी, व दही से बनाया है ।वैसे इसमें कोई भी सब्जी एड कर सकते हैं यह बनाने मे आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीचावल
  2. 1/4 कटोरीचने की दाल
  3. 1/4 कटोरीउड़द की दाल
  4. 1/4 कटोरी मूंग की दाल
  5. 1/2 चम्मचदही
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 छोटापीस अदरक का
  8. 1 कटोरीलौकी कद्दूकस की हुई
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. चुटकीभर खाने का सोडा
  11. 1/2नींबू का रस
  12. 1 पैकेट इनो
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 2 चम्मचहरी धनिया महीन कटी हुई
  15. स्वादानुसारनमक
  16. तडके के लिए-----
  17. 3/4 चम्मचहींग
  18. 1 चम्मचराई
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 1 चम्मचसफेद तिल
  21. 14-15करी पत्तियां

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल, दाल को अलग अलग बर्तन में निकाल लेते है और अच्छे से धो कर 6-7घंटे के लिए भिगो देते हैं उसके बाद सबसे पहले चावल को दरदरा पीस लेते हैं ।

  2. 2

    दालों को भी दरदरा पीस लेते हैं साथ में अदरक व हरी मिर्च भी पीस लेते हैं ।1/2कप पानी लगता है पीसने में ।

  3. 3

    दही को जाली से छान कर मिश्रण में मिक्स कर लेते है ।

  4. 4

    मिश्रण में हल्दी व नमक डालते हैं लौकी को छील कर कद्दूकस कर लेते हैऔर उसका पानी निकाल कर मिश्रण में मिक्स कर देते हैं ।मिश्रण को 10-12घंटे के लिए गर्म स्थान पर ढक कर रखते हैं ताकि खमीर उठ सके।

  5. 5

    कढाई में 1/2कटोरी तेल डालकर हींग, जीरा, राई, सफेद तिल व करी पत्ते का छौक तैयार कर लेते है और एक बाउल में निकाल लेते है ।कढाई में 3-4चम्मच छौक डाल कर पेस्ट को थोड़ा

  6. 6

    थोड़ा कर के डालते हैं और ऊपर से भी 2चम्मच तेल डालकर 10मिनट के लिए ढककर धीमी आंच मे पकाते हैं अगर पक जाए तो उसे प्लेट में निकाल लेते है फिर 2चम्मच तेल डालकर पलट कर दूसरी तरफ से भी सेकते है जब तक गुलाबी गुलाबी न सिंक जाए ।

  7. 7

    तैयार है हमारा गुजराती हाडंवो,इसे चटनी या टमाटर सॉस के साथ गर्मा गर्म सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes