रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#RMW
#RD2022
#sn2022
#JC
#week2
घेवर राजस्थान और उत्तर प्रदेश की एक पारंपरिक मिठाई है। मुख्यतः यह राजस्थान में मकर संक्रांति और गंगौर तथा उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में तीज और रक्षाबंधन के अवसर पर बनती है।
वैसे तो ये चाशनी डालकर भी खाया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा रबड़ी घेवर ही लोगों को पसंद आता है। ज्यादातर हम लौंग अक्सर घेवर बाजार से ही लाते, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर मैंने इसे घर पर ही बनाया है और सभी को यह बहुत अच्छा लगा।

रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

#RMW
#RD2022
#sn2022
#JC
#week2
घेवर राजस्थान और उत्तर प्रदेश की एक पारंपरिक मिठाई है। मुख्यतः यह राजस्थान में मकर संक्रांति और गंगौर तथा उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में तीज और रक्षाबंधन के अवसर पर बनती है।
वैसे तो ये चाशनी डालकर भी खाया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा रबड़ी घेवर ही लोगों को पसंद आता है। ज्यादातर हम लौंग अक्सर घेवर बाजार से ही लाते, लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर मैंने इसे घर पर ही बनाया है और सभी को यह बहुत अच्छा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. घेवर ---
  2. 1 कप मैदा
  3. 1 टेबल स्पूनबेसन
  4. 3 टी स्पूनघी
  5. 1 टी स्पूनलेमन जूस
  6. 4-5आइस क्यूब
  7. 1/2 कपठंडा दूध
  8. 1/2-1 कपठंडा पानी
  9. आवश्यकतानुसारघी या तेल घेवर तलने के लिए
  10. चाशनी ---
  11. 1 कप चीनी
  12. 3/4 कपपानी
  13. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  14. कुछ बूंदें लेमन जूस
  15. रबड़ी ---
  16. 1/2 लीटर दूध
  17. 2 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर
  18. 2 टेबल स्पूनशुगर
  19. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  20. 1 टी स्पूनगुलाब जल
  21. गार्निशिंग ---
  22. कुछ केसर के धागे पानी में भीगे हुए
  23. थोड़े बादाम और पिस्ता कतरे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    घेवर --- मिक्सर जार में घी और आइस क्यूब डालकर ब्लेंड करें। अब दूध डालें और फिर से ब्लेंड करें। अब थोड़ा थोड़ा मैदा और थोड़ा थोड़ा ठंडा पानी डालते हुए ब्लेंड करें, फिर बेसन मिलाएं और ब्लेंड करें और एक स्मूथ रनी बैटर रेडी करें।

  2. 2

    इसे बाउल में निकाल लें और लेमन जूस मिलाएं। अगर बैटर गाढ़ा लग रहा है तो थोड़ा ठंडा पानी और मिलाएं।अब एक बड़े बर्तन में ठंडा पानी में आइस क्यूब डालें और इस बर्तन में घेवर के घोल वाला बर्तन रखें जिससे बैटर ठंडा बना रहे।(घेवर बनाने के लिए बैटर का ठंडा होना बहुत जरूरी है)

  3. 3

    जितने साइज का घेवर बनाना है उस हिसाब से अब एक ऊंची हाइट वाला बर्तन या पतीला लें और इसमें घी या तेल डालकर गरम होने रखें। (घी या तेल को आधे से भी थोड़ा कम भरें क्यों कि घेवर बनाते समय उफनता है)

  4. 4

    अब मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और चमचे में थोड़ा भरकर सेंटर में डालें,(इस समय चम्मच बिलकुल न चलाएं।)जब घी का उफान कम हो जाए तब यही प्रक्रिया बार बार 3-4 बार दोहराएं। इसमें अपने आप ही बीच में होल बनता है और अगर न बने तो बेलन को बीच में डालकर होल बना लें।

  5. 5

    जब लगे की घेवर सिक गया है तब चाकू से इसके किनारे हटाएं और थोड़ा दबाएं जिससे घी में डूबकर घेवर अच्छी तरह सिक जाए। अब इसे घी से निकाल कर छलनी पर रखें जिससे एक्स्ट्रा घी या तेल निकल जाए। इसी तरह सारे घेवर बना लें।

  6. 6

    चाशनी --- पतीले में शुगर और पानी डालकर उबले करें और 1 तार की चाशनी बनने तक पकाएं। गैस बन्द करके इलायची पाउडर और लेमन जूस मिलाएं।(लेमन जूस मिलाने से चाशनी जमेगी नहीं)

  7. 7

    रबड़ी --- पैन में दूध डालकर उबले करें। उबले आने पर मिल्क पाउडर मिलाएं और थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं।अब चीनी मिलाएं। चीनी डालने से पानी छोड़ती है इसलिए थोड़ी देर रबड़ी को और पकाएं।
    गैस बन्द करके ठंडा होने दें। इलायची पाउडर और गुलाब जल मिलाएं।

  8. 8

    रबड़ी घेवर --- एक घेवर लेकर इस पर चाशनी डालें। फिर रबड़ी लगाएं और केसर वाला पानी थोड़ा थोड़ा छिडकें।अब ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निशिंग करें और सभी को सर्व करें और सबकी तारीफें पाएं।

  9. 9

    Note ---- घेवर हमेशा हाई फ्लेम पर अच्छे गर्म घी में बनाना चाहिए। रबड़ी घेवर के लिए घेवर, चाशनी और रबड़ी तीनों ठंडे होने चाहिए।
    अगर सभी ट्रिक्स को अच्छे से फॉलो करके घेवर बनाएंगे तो घेवर एकदम परफेक्ट बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesRabdi Ghevar