आम फिरनी (Aam Phirni recipe in hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2दशहरी आम
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1/4 कटोरीचावल
  4. 1/4 कटोरीचीनी
  5. 8-10काजू लम्बाई में कटे हुए
  6. 8-10बादाम लम्बाई में कटे हुए
  7. 4इलायची महीन कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को छील कर छोटे-छोटे टुकड़ों मे काट लेते हैं और मिक्सी मे पीस लेते हैं व एक बाउल

  2. 2

    मे पल्प निकाल लेते है ।

  3. 3

    चावल को 1घंटे के लिए भिगो देते हैं और मिक्सी में दरदरा पीस लेते हैं ।दूध को कढाई में

  4. 4

    डालकर गर्म करते हैं जब दूध खौलने लगे तो उसमें पिसे चावल डालते हैं और धीमी आंच मे 2मिनट तक पकाते हैं और साथ में दरदरी इलायची को भी डलते है जब चावल गल जाए तो उसमें आम का पल्प डालकर बराबर चलाते

  5. 5

    रहते हैं और ठंडा होने को रख देते हैं जब ठंडा हो जाए तो उसमें कटी हुई मेवा डालते हैं ।

  6. 6

    आम फिरनी तैयार हैं इसे फ्रिज में रख कर ठंडी ठंडी सर्व करेंऔर सर्व करते समय ऊपर से आम के टुकड़े डालकर दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @HarshAman
पर
Lucknow

Similar Recipes