राजमा-चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#emòji ( टेडी बियर,टेडी बियर नाम है मेरा,खाना-खिलाना काम है मेरा सब करते हैं मुजसे प्यार,में हू सबका प्यारा टेडी ।)

राजमा-चावल (rajma chawal recipe in Hindi)

#emòji ( टेडी बियर,टेडी बियर नाम है मेरा,खाना-खिलाना काम है मेरा सब करते हैं मुजसे प्यार,में हू सबका प्यारा टेडी ।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा,15मिनिट
2लोग
  1. 2कटोरी,राजमा
  2. 2कटोरीचावल (20 -25 मिनिट भिगे हुए)
  3. -(7-8घंटे भिगा हुवा)
  4. 10कुली,लहसुन की कलियां
  5. 1 अदरक- छोटा टुकड़ा
  6. 3प्याज-
  7. 4टमाटर
  8. '1टेबल स्पूनएवरेस्ट का राजमा मसाला
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 1/4टेबल स्पूनसाबुत गरम मसाला-
  11. आवश्यकतानुसारपानी
  12. स्वादानुसार-नमक-
  13. 1टेबल स्पून मिर्ची-
  14. 1/2टेबल स्पून, हल्दी-
  15. 1टेबल स्पून ।धनिया-

कुकिंग निर्देश

1घंटा,15मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले राजमा धो लेंगे।अब गैस पर कूकर मे पानी,नमक,हल्दीडाल कर राजमा बोइल्ड करेंगे ।राजमा जब तक बोइल्ड होता तब तक राजमें की ग्रेवी तयार करेंगे ।कड़ाई में तेल डाल करगरम करसाबूत गरम मसाला और 2प्याज काट करडाल देंगे प्याज़ लाल हो जाये तब टमाटर डाल देंगे।फिर लहसुन अदरक का पेस्टडाल देंगेऔर पानी डालकर सारे मसालेडाल देंगे मसालो को अछा भून लेंगे। जरुरत हो तो पानी डाल दें ।ग्रेवी तयार है ।

  2. 2

    राजमा बोइल्ड हो जाये तब मसाला ग्रेवी में मिक्स कर देंगे और एक बार अछे से उबाल लेंगे ।और राजमा मसाला डाल कर गैस बंद कर देंगे। हमारा राजमा रेडी है ।अब चावल बनायेंगे।एक पेन मे पानीमे नमक डाल कर पनी को बोइल्डकरेँगे फिर उस मे चावल डाल दें और हिला दे।चावल बोइल्ड हो जाये तब गैस से नीचे उतार लेंगे चावल भी रेडी है ।दोनो डिश रेडी है टेडी के लिये।अब इमोजी के लिये हम चावल के हाथ से 5छोटे-बड़े गोले बनायेंगे और टेडी बियर का शेप देंगे। काली मिर्च से आंख,लौंग से मुह बनायेंगे।

  3. 3

    बहुत अछे से टेडी को रेडी कर देंगे।फिर डिश मे राजमा डाल कर टेडी बियर को लेटा देंगे । एक शानदार इमोजी (टेडी बियर)विथ राजमा-चावल के साथ रेडी है दिखने के साथ खाने में भी बहुत स्वादिस्ट है । बच्चों को बेहद पसंद होता है और फिर टेडी हो साथ तो मज़ा दुगना हो जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes