कोकोनट स्वीट्स (Coconut sweets recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#emoji कैटरपिलर
कोकोनट स्वीट्स एक पारंपरिक मिठाई हैं, जिसे हम लड्डू के शेप में बनाते हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं.इमोजी थीम के अन्तर्गत मैंने इसे कैटरपिलर का रूप दिया हैं .

कोकोनट स्वीट्स (Coconut sweets recipe in Hindi)

#emoji कैटरपिलर
कोकोनट स्वीट्स एक पारंपरिक मिठाई हैं, जिसे हम लड्डू के शेप में बनाते हैं. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं.इमोजी थीम के अन्तर्गत मैंने इसे कैटरपिलर का रूप दिया हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 25 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1/2 कपनारियल का बूरा (चूर्ण)
  2. 1/2 कपसे ज्यादा मावा
  3. 2 चम्मच या आवश्यकतानुसारचीनी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1 बूँदग्रीन फूड कलर (आप्शनल)
  6. 4काली मिर्च (आँखों के लिए)
  7. आवश्यकता अनुसारटमाटर का छिलका (फेश के लिए)
  8. आवश्यकतानुसारपपीता या आम (फेश के लिए )

कुकिंग निर्देश

लगभग 25 मिनट
  1. 1

    कढ़ाई को गर्म कर उसमें मावा डालें और 2 मिनट भून लीजिए.

  2. 2

    अब मावा में नारियल का बूरा (चूर्ण) डालें और अच्छी तरह मिलाकर भूनें.

  3. 3

    कोकोनट से अच्छी सुगन्ध आने तक भूनें.

  4. 4

    अब चीनी और इलायची पाउडर डालें और मिलाएं. जब चीनी पिघल जाएं और मिश्रण तैयार हो जाएं तब गैस अॉफ कर दें.जब मिश्रण गुनगुना रहें तभी 4 भाग में बॉटकर चित्रानुसार पतला- पतला रोल बना लें.

  5. 5

    अब कोकोनट स्वीट्स को कैटरपिलर(बॕग)का शेप दीजिए. चेहरे के लिए टमाटर और पपीता, आँखों के लिए कालीमिर्च,एन्टीना के लिए धनिया या पुदीने की डंडी लगाएं.

  6. 6

    कोकोनट स्वीट्स (कैटरपिला इमोजी के रूप में) तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (99)

Similar Recipes